ETV Bharat / state

नवादा में छात्र ने कोचिंग संचालक को गोली मारी, पुलिस जांच में जुटी

author img

By

Published : Sep 2, 2022, 8:39 PM IST

नवादा में दिनदहाड़े एक कोचिंग संचालक को गोली मार दी गई. घटना नवादा जिले के सिरदला बाजार में डैनीझोर मोड़ के पास हुई. यहां संचालित भाभा कोचिंग सेंटर में शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र ने ही संचालक को गोरी मार दी.Student shot coaching operator in Nawada घायल अवस्था में उसे सदर अस्पताल नवादा रेफर किया गया है.

नवादा में छात्र ने कोचिंग संचालक को गोली मारी
नवादा में छात्र ने कोचिंग संचालक को गोली मारी

नवादा : नवादा जिले के सिरदला बाजार में डैनीझोर मोड़ (Danijhor turn in Sirdala market of Nawada district) के पास संचालित भाभा कोचिंग सेंटर में शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे गोली चलने से कोचिंग संचालक रौशन कुमार घायल हो गए. कोचिंग संचालक सिरदला थाना क्षेत्र के जेहलडीह गांव का निवासी है. उसके पिता का नाम हरिश्चंद्र यादव है.

ये भी पढ़ें :- नवादा में DM ऑफिस के पास दिनदहाड़े चली गोली, पूर्व कल्याण पदाधिकारी सहित 2 घायल

खून से लथपथ कोचिंग संचालक को लोगों ने पहुंचाया अस्पताल : फायरिंग के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ कोचिंग संचालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरदला में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक डॉ. राजीव कुमार व डॉ. शत्रुधन प्रसाद ने प्राथमकि उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया.

कोचिंग के छात्र ने ही गोली चलाई पर नाम नहीं बता रहे लोग : सूचना पाकर थाना प्रभारी सरोज कुमार सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की. घायल कोचिंग संचालक से भी पूछताछ की गई है.पुलिस गोली चलाने वाले व्यक्ति कि तलाश कर रही है. घटना के बारे में कोई कुछ साफ नहीं बता रहा है. वैसे सूत्रों की मानें तो गोली उसी कोचिंग में पढ़ने वाले एक छात्र ने चलाई थी. गोली कोचिंग संचालक के दांई बांह में लगी है.कोचिंग संचालक की ओर से गोली चलाने वाले के बारे में अब तक नहीं बताया गया है.

घटना के बाद दूसरे कोचिंग संचालक भी भयभीत : सिरदला में कोचिंग संचालक के साथ पहली बार इस तरह की घटना हुई है. जिससे अन्य कोचिंग संचालकों में भय व्याप्त हो गया है. गोली किस कारण से छात्र ने चलाई और हथियार छात्र के पास कहां से आया यह साफ नहीं हो रहा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. शुरुआती जानकारी में बताया गया है कि मकान इनारवा डीह गांव के सतीश नमक व्यक्ति का है. जिस रिवाल्वर से गोली चली है, वह 6 राउंड की बताई जा रही है. यह भी जानकारी सामने आई है कि जहां घटना हुई है वहां से पुलिस एक किशोर को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है.बहरहाल, मामला क्या है, पुलिस जांच में ही सामने आ सकेगा. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. थाना प्रभारी ने कहा कि जांच के बाद ही इस मामले में कुछ कहना उचित होगा.

ये भी पढ़ें :-नवादा: दिनदहाड़े अपराधियों ने डॉक्टर को मारी गोली, हुई मौत

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.