ETV Bharat / state

नवादा: दिनदहाड़े अपराधियों ने डॉक्टर को मारी गोली, हुई मौत

author img

By

Published : Sep 13, 2019, 4:58 PM IST

परिजनों ने बताया कि मृतक विजय कुमार नारदीगंज थाना क्षेत्र के सांगोवर निवासी सुनील यादव का पुत्र था. दो साल पहले भूमि विवाद में उसकी मां प्रतिमा देवी की भी हत्या कर दी गई थी. इस घटना का मुख्य गवाह विजय ही था.

डॉक्टर को मारी गोली

नवादा: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक ग्रामीण डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

सिर में मारी गोली
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह डॉक्टर क्लीनिक खोलकर अपने काम के लिए बैठा था. तभी बाइक सवार तीन अपराधियों ने उसके सिर में तीन गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने तुरंत ही डॉक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

  • मोतिहारी: अपराधियों ने बंधन बैंक में घुसकर 20 लाख रुपये लूटे https://t.co/Izz0O3EVr5

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मां की हत्या का मुख्य गवाह था विजय
परिजनों ने बताया कि मृतक विजय कुमार नारदीगंज थाना क्षेत्र के सांगोवर निवासी सुनील यादव का पुत्र था. विजय मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर में निजी क्लीनिक चलाता था. दो साल पहले भूमि विवाद में उसकी मां प्रतिमा देवी की भी हत्या कर दी गई थी. इस घटना का मुख्य गवाह विजय ही था.

फिलहाल, पुलिस इस बारे में कुछ बयान देने से बच रही है. हालांकि, मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Intro:नवादा। नवादा में बेख़ौफ़ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक ग्रामीण चिकित्सक को गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना शुक्रवार दोपहर की है जब चिकित्सक और दिनों की तरह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव में अपने क्लीनिक को खोलकर बैठा था तभी बाइक सवार तीन अपराधियों ने चिकित्सक के सिर पर तीन गोली मारकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके-ए-वारदात पर पहुंचकर शव को अपने वाहन पर लादकर सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।




Body:बताया जा रहा है कि मृतक नारदीगंज थाना क्षेत्र के सांगोवर निवासी सुनील यादव के 28 वर्षीय पुत्र विजय कुमार है जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर में निजी क्लीनिक चलाते थे। मिल रही जानकारी के अनुसार मृतक विजय की मां प्रतिमा देवी को भी 2 वर्ष पूर्व उसके चाचा सोये हुए में भूमि विवाद में गोली मार कर हत्या कर दिया थी। जिसका मुख्य गवाह विजय ही था।
फिलहाल, पुलिस जांच में जुट गई है लेकिन इस मामले में बयान देने से परहेज कर रहे हैं।

बाइट- मृतक के चाचा, देवेंद्र कुमार


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.