ETV Bharat / state

नवादा में RJD कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

author img

By

Published : Feb 9, 2020, 7:53 AM IST

Updated : Feb 9, 2020, 9:16 AM IST

लोगों की मानें तो शाम के 6 बजे 3 अपराधियों ने सूर्य प्रकाश की बाइक रुकवाई और गोलियों से भून दिया.

nawada
nawada

नवादाः बिहार में बेखौफ अपराधियों का बोलबाला बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला जिले के कौआकोल थाना इलाके का है. जहां अपराधियों ने आरजेडी के एक कार्यकर्ता को गोलियों से भून दिया. पूरी घटना कौआकोल महुडर मेन राड के पास की है. मृतक मधुपुरा गांव का 46 वर्षीय सूर्य प्रकाश यादव बताया गया है. मृतक राजनीति के साथ-साथ सीमेंट का व्यवसाय भी करता था.

इलाज के दौरान मौत
घटना शनिवार के शाम 6 बजे की है. सूर्य प्रकाश कौआकोल बाजार से बाइक से अपने गांव की तरफ जा रहा था. तभी अपराधियों ने उसपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे कौआकोल पीएचसी में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

RJD कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

पहले भी हो चुका था हमला
बताया जा रहा है कि मृतक पर पिछले साल भी जानलेवा हमला हो चुका था. जिसमें वह बच गया था. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Intro:समरी- कौआकोल थाना क्षेत्र के कौआकोल- महुडर मुख्य पथ पर वंशाटांड़ के पास अपराधियों ने अधेड़ व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दिया।


नवादा। जिले कौआकोल थाना क्षेत्र के कौआकोल- महुडर मुख्य पथ पर वंशाटांड़ के पास अपराधियों ने अधेड़ व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दिया। मृतक कौआकोल थाना क्षेत्र के मधुपुरा गांव निवासी 46 वर्षीय सूर्य प्रकाश यादव उर्फ व्यास जी बताया जा रहा है। मृतक व्यास किसान और सीमेंट का व्यवसायी थे।


बताया जा रहा है कि शाम 6 बजे जब सूर्य प्रकाश व्यास जी कौआकोल बाजार से बाइक से गांव की ओर जा रहे तभी अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दिया जिससे सूर्य प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया जिससे आनन-फानन में कौआकोल पीएचसी में भर्ती कराया जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई जिसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर नवादा सदर अस्पताल भेज दिया जहां शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।




Body:बाइट- परिजन

पहले भी हो चुका था हत्या का असफल प्रयास

बता दें कि मृतक व्यास को पिछले साल 17 अप्रैल 2019 को ताबड़तोड़ फायरिंग कर बुरी तरह घायल कर दिया था। लेकिन उस इसकी जान बच गई थी अपन तो उसमें उसकी जान बच गई थी। आशंका जताई जा रही है कि पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर किसी ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है।




Conclusion:घटना की सूचना पर एसडीएम मुकेश कुमार साह कौवाकोल पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गये हैं।
Last Updated :Feb 9, 2020, 9:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.