ETV Bharat / state

नवादा में हाथियों का तांडव जारी.. घर छोड़कर भागे लोग, बंगाल से बुलाई गई रेस्क्यू टीम

author img

By

Published : Oct 17, 2021, 9:47 AM IST

नवादा में हाथियों के झुंड का तांडव तीसरे दिन भी जारी है. वन विभाग ने अब हाथियों के रेस्क्यू के लिए पश्चिम बंगाल से टीम बुलाई है. जो हाथियों को उनकी जगह पर पहुंचाने में जुट गयी है. पढ़ें पूरी खबर..

नवादा में हाथियों का उत्पात
नवादा में हाथियों का उत्पात

नवादा: बिहार (Bihar) के नवादा (Nawada) जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखण्ड (Rajauli Block) क्षेत्र के चितरकोली पंचायत (Chitrakoli Panchayat) के जंगलों में तीन दिनों से हाथियों का एक झुंड झारखंड (Jharkhand) के जंगल से भटकर आया हुआ है. खाने की तलाश में हाथियों का झुंड दर्जनों घर, खेतों और पेड़-पौधों को काफी क्षति पहुंचा रहा है. लोग भय और अनहोनी की आशंका से रात में जगकर गुजारा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:नवादा में हाथियों का उत्पात जारी... कई मकानों को किया क्षतिग्रस्त, काबू पाने में वन अधिकारी अब तक नाकाम

हाथियों के भय से जंगल के पास वाले इलाके के कई लोगों ने अपना अस्थाई आशियाना कहीं और बना लिया है. जब तक हाथी पुनः वापस नहीं चले जाते, लोगों में बेचैनी बढ़ी रहेगी. दिन और रात में ग्रामीण इधर से उधर भागते नजर आ रहे हैं. हाथियों ने गांव के दर्जनों घर, पानी टावर, फसल के साथ-साथ पेड़-पौधों को भी नुकसान पहुंचाया है. हालांकि इससे निपटने के लिए पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले से निजी रेस्क्यू टीम को वन विभाग की ओर से बुलाया गया है. दावा है कि जल्द ही रेस्क्यू टीम हाथियों को वापस उनके जगह पर भेज देगी.

देखें वीडियो

डीएसपी संजय कुमार पाण्डेय और थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने पुलिस बल के साथ चितरकोली स्थित जंगल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. इधर डीएफओ अवधेश कुमार ओझा ने रेंजर अखिलेश्वर प्रसाद, वनपाल राजकुमार पासवान, वनरक्षी और केयर टेकरों के साथ जंगल पहुंच कर हाथियों को खदेड़ कर गांव से दूर पहुंचाया. बताया जा रहा है कि जंगल में छोटे और बड़े कुल नौ हाथी मौजूद हैं.

हाथियों को भगाने के लिए पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले से निजी रेस्क्यू टीम बुलायी गई है. रेस्क्यू टीम के प्रमुख गणेश मण्डल ने बताया कि वन विभाग रजौली के द्वारा जंगल में मौजूद हाथियों को भगाने के लिए बुलाया है. रेस्क्यू टीम में कुल 10 लोग हैं. वे मशाल जलाकर हाथियों को गांव से दूर जंगलों में भगाते हैं. फिलहाल आग जलाकर हाथियों के झुंड को सुरक्षित जंगलों में भगाने की कवायद जारी है.

ये भी पढ़ें:जंगल से घनी आबादी की ओर बढ रहा हाथियों का झुंड, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.