ETV Bharat / state

जंगल से घनी आबादी की ओर बढ रहा हाथियों का झुंड, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

author img

By

Published : Oct 15, 2021, 10:44 PM IST

जंगलों से भटक कर 9 हाथियों का झुंड नवादा की ओर बढ़ रहा है. ग्रामीणों में हाथियों को लेकर दहशत का माहौल है. झुंड में 9 जंगली हाथी शामिल हैं. वन विभाग की टीम लगातार इसपर नजर बनाए हुए है.

जंगल से घनी आबादी की ओर बढ रहा हाथियों का झुंड
जंगल से घनी आबादी की ओर बढ रहा हाथियों का झुंड

नवादा: बिहार के नवादा जिले से सटे झारखंड की जंगलों (Jharkhand Forest) से भटक कर 9 हाथियों का झुंड नवादा की ओर बढ़ रहा है. स्थानीय लोगों में इसको लेकर दहशत बना हुआ है. वन विभाग (Forest department Team) की टीम लगातार इसपर नजर बनाए हुए है. इन सिरफिरे हाथियों को पुनः वापस भेजने के लिए वन विभाग की टीम काफी मशक्कत कर रही है.

ये भी पढ़ें- अपराधी पिस्टल का भय दिखाकर प्रोफेसर से मांग रहा था रंगदारी, लोगों ने पकड़कर होश किया ठिकाने

दरअसल, नवादा जिला के रजौली अनुमंडल के रजौली प्रखंड के 9 जंगली हाथियों का झुंड रतनपुर गांव की तरफ बढ़ रहा है. फिलहाल हाथियों का झुंड गांव से सटे जंगल में उत्पात मचा रहा है. कई पेड़ों को हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है. वन विभाग के अधिकारियों के साथ ही डीएम को भी सूचना दे दी गई है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- नवादा: अपराधियों ने व्यवसायी बंधुओं को जख्मी कर लूटे जेवरात, जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिली है कि हाथियों ने इसके पहले सीमावर्ती क्षेत्र झारखंड के कोडरमा जिले के कई घरों को क्षति पहुंचाया है. वे अभी रजौली के रतनपुर से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर हैं. सूचना के बाद अधिकारी के द्वारा टायर जलाकर एवं सायरन बजाकर हाथियों को भगाने की कोशिश की जा रही है.

वन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि- 'अभी किसी भी प्रकार की कोई नुकसान किसी को नहीं हुआ है. हम लोगों के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कह दिया गया है. टायर जलाकर हाथी को जंगल में भेजने की कोशिश की जा रही है.' प्रशासन और वन विभाग की टीम हाथियों पर बारीकी से नजर बनाए हुए है.'

ये भी पढ़ें- नवादा के धर्मपुर में डायरिया का प्रकोप, एक की मौत 17 बीमार

स्थानीय लोगों में दहशत बना हुआ है हालांकि वन विभाग की टीम लगातार इसपर नजर बनाए हुए हैं. इसे रेस्क्यू कर पुनः वापस भेजने की तैयारी में है. आपको बता दें कि सूचना मिलते ही इन सिरफिरे हाथियों को पुनः वापस भेजने के लिए वन विभाग की टीम काफी मशक्कत कर रही है.

बताते चलें कि कुछ माह पूर्व भी एक हाथी नवादा में इन्हीं रास्तों से इंट्री कर गया था जिससे लगातार तीन दिनों तक नवादा में अफरातफरी मची रही. लोग भय और डर के साये में जी रहे थे. उस सनकी हाथी ने नवादा के 4 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था तथा कई लोग जख्मी हो गए थे. हाथी से काफी जानमाल का नुकसान हुआ था जिसको लेकर लोगों में भय का माहौल है.

ये भी पढ़ें- BSP के प्रदेश प्रभारी पहुंचे नवादा, पार्टी की मजबूती पर की चर्चा

ये भी पढ़ें- शाम को नवजात बेटे के छठी का था कार्यक्रम, सुबह पिता की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.