ETV Bharat / state

दुकान के बाहर भाई के साथ बैठा था मालिक, तभी ड्राइवर ने खोया आपा और चढ़ा दी गाड़ी

author img

By

Published : Oct 19, 2021, 9:45 PM IST

पिकअप वैन
पिकअप वैन

भाई के साथ दुकान का मालिक बाहर कुर्सी लगाकर बैठा था, तभी अनियंत्रित पिकअप वैन (Pickup Van) ने दोनों को कुचल दिया. हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है. बताया जाता है कि गाड़ी भी मृतक की ही है.

नवादा: बिहार के नवादा (Nawada) में एक बेकाबू पिकअप वैन (Pickup Van) दुकान में घुस गया. जिस वजह से दुकान में बैठे शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके भाई की हालत गंभीर बनी हुई है.वहीं, घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के गोनावां की है.

ये भी पढ़ें: नवादा में पंचायत चुनाव की प्रचार गाड़ी पलटने से 4 बच्चों की मौत, मचा कोहराम

बताया जाता है कि नवादा-बिहारशरीफ पथ पर नगर थाना क्षेत्र के गोनावां में अचानक एक अनियंत्रित पिकअप वैन लोहे की दुकान में घुस गया, जिससे दुकान में बैठे एक सगे भाई की मौत हो गई जबकि दूसरा भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. घायल व्यक्ति को आसपास के लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है.

परिजनों के मुताबिक नरेश सिंह अग्रवाल पेट्रोल पंप के पास अपने घर के नीचे संकटमोचन इंटरप्राइजेज नामक लोहे की दुकान चलाता है. मंगलवार की शाम नरेश सिंह अपने भाई मदन सिंह के साथ दुकान के आगे कुर्सी लगाकर बैठे हुआ था, तभी तेज गति से एक पिकअप वैन अचानक दुकान में घुस गया, जिससे नरेश सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से जख्मी मदन सिंह को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: नवादा में हाथियों का तांडव, कई घरों को पहुंचाया नुकसान.. किसानों के फसल भी कर दिए नष्ट

यह भी बताया जा रहा है कि जिस पिकअप वैन से यह घटना घटी है, वह मृतक नरेश सिंह का ही है. ड्राइवर गाड़ी को दुकान के पास लगाने जा रहा था, तभी यह घटना घटी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के वक्त चालक नशे में धुत था, जिसके कारण यह घटना घटी है. फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.