ETV Bharat / state

नवादाः फिट इंडिया के तहत कार्यक्रम का आयोजन, अब सभी स्कूलों में होंगे स्पोर्ट टीचर

author img

By

Published : Feb 2, 2020, 3:21 AM IST

nawada
nawada

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के गाइडलाइन के अनुसार राज्य शिक्षा परियोजना और समग्र शिक्षा अभियान को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. इसके लिए स्पोर्ट्स के मास्टर ट्रेनर को सभी स्कूलों के एक शिक्षक को स्पोर्ट टीचर के रूप में प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया गया है.

नवादाः जिले के सभी स्कूलों में शनिवार को जिला स्तरीय एकदिवसीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. फिट इंडिया स्कूल कार्यक्रम के तहत बच्चों के सेहत को लेकर इसका आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में समग्र शिक्षा के डीपीओ मो. जमाल मुस्तफा मौजूद रहे.

फिट इंडिया मूवमेंट
कार्यक्रम स्पोर्ट्स एंड फिजिकल एजुकेशन के तहत संचालित की गई, जहां शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. जिससे वे अपने स्कूल में प्रधानमंत्री मोदी की फिट इंडिया मूवमेंट को मजबूती प्रदान कर सके.

पेश है रिपोर्ट

फिजिकल टीचर को दिया जा रहा प्रशिक्षण
समग्र शिक्षा के डीपीओ मो. जमाल मुस्तफा ने बताया कि फिट इंडिया सिर्फ स्पोर्ट्स से ही नहीं बल्कि स्वस्थ्य जीवन से भी जुड़ी हुई है. हमने सभी स्कूल के फिजिकल टीचर को प्रशिक्षण के लिए बुलाया है, जिससे स्कूलों तक ये पहुंच सके.

सभी स्कूलों में होंगे स्पोर्ट्स टीचर
बात दें कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय के गाइडलाइन के अनुसार राज्य शिक्षा परियोजना और समग्र शिक्षा अभियान को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. इसके लिए स्पोर्ट्स के मास्टर ट्रेनर को सभी स्कूलों के एक शिक्षक को स्पोर्ट टीचर के रूप में प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया गया है.

nawada
कार्यक्रम में मौजूद शिक्षक

हर दिन अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन
प्रत्येक स्कूल में एक शिक्षक को स्पोर्ट शिक्षक के रूप में नामित करना अनिवार्य कर दिया गया है. फिजिकल एजुकेशन के लिए जारी मार्गदर्शिका ग्रुप में बच्चों को खेल, डांस, योगा आदि का अभ्यास कराया जाएगा. सभी स्कूलों में प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम कराए जाएंगे.

Intro:समरी- फिट इंडिया अभियान की सफलता को लेकर स्पोर्ट्स एंड फिजिकल एजुकेशन के तहत शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया ताकि अपने विद्यालय में प्रधानमंत्री मोदी की फिट इंडिया मूवमेंट मजबूती प्रदान हो सके।


नवादा। जिले के सभी स्कूलों में बच्चों का सेहत के लिए फिट इंडिया स्कूल कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिलास्तरीय एकदिवासी उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्पोर्ट्स एंड फिजिकल एजुकेशन के तहत संचालित होगी। इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया ताकि अपने विद्यालय में प्रधानमंत्री मोदी की फिट इंडिया मूवमेंट मजबूती प्रदान हो सके।





Body:खेल ही नहीं स्वास्थ्य जीवन के लिए महत्वपूर्ण-डीपीओ


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीपीओ समग्र शिक्षा के मो. जमाल मुस्तफ़ा का कहना है, फिट इंडिया का ताल्लुक़ात सिर्फ स्पोर्ट्स से नहीं बल्कि स्वास्थ्य जीवन गुजारने से भी जुड़ी हुई है। हम चाहेंगे कि इसका शत-प्रतिशत अपने विद्यालय में उतारें इसके लिए हमने सभी विद्यालय के फिजिकल टीचर को प्रशिक्षण के लिए बुलाया है सभी को रजिस्ट्रेशन करना है उसमें से जो डाटा निकल कर आएगा उसको सर्टिफिकेट भी देना है।


बाइट- मो. जमाल मुस्तफ़ा, डीपीओ समग्र शिक्षा, नवादा



हर विद्यालय में होगा स्पोर्ट्स टीचर

बात दें कि, मानव संसाधन विकास मंत्रालय के गाइडलाइन के आलोक में राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक और समग्र शिक्षा अभियान की जिला प्रोग्रामिंग ऑफिसर को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। इसके लिए जिला स्तर पर बनाए गए स्पोर्ट्स के मास्टर ट्रेनर से भी सभी स्कूलों में एक-एक शिक्षक स्पोर्ट टीचर के रूप में प्रशिक्षित कराने का निर्देश दिया गया प्रत्येक स्कूलों में एक शिक्षक को स्पोर्ट शिक्षक के रूप में नामित करना अनिवार्य किया गया है। फिजिकल एजुकेशन के लिए जारी मार्गदर्शिका ग्रुप में बच्चों को खेल, डांस, योगा अभ्यास कराए जाएंगे।

हर दिन हर तरह के कार्यक्रम

सभी स्कूलों में प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम होंगें जैसे, सोमवार को मैजिकल मंडे, टेम्प्टिंग ट्यूसडे, विंटर वेडनेसडे, थर्सडे टीम वर्क, फ्राइडे फिटनेस क्विज और स्पोर्टियर सैटरडे


Conclusion:सरकार का कहना है कि जब बच्चे फिट होंगे तभी हिट होंगे चाहे वो पढ़ाई हो या फिर खेल। इन्हीं को देखते हुए इन दिनों फिट इंडिया अभियान चलाया जा रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.