ETV Bharat / state

नक्सलियों ने किया ऐलान, गद्दारों को मिलेगी मौत की सजा, स्कूल की दीवार पर चिपकाया पोस्टर

author img

By

Published : Apr 14, 2021, 11:32 AM IST

नक्सलियों ने कुशाहन गांव के राजकीय मध्य विद्यालय की बाउंड्री पर पोस्टर चिपका कर पुलिसकर्मियों को चुनौती दिया है. नक्सलियों ने उन तीन लोगों की मांग की है, जिन्होनें उनको लूटा है और उनके साथ गद्दारी की है.

नक्सलियों ने किया ऐलान
नक्सलियों ने किया ऐलान

नवादा: जिले में नक्सलियों की धमक सुनाई दी है. नक्सलियों ने स्कूल की बाउंड्री पर देर रात पोस्टर चिपका कर लोगों के बीच दहशत फैला दिया है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की है. लेकिन लोगों के मन में डर बरकरार है.

ये भी पढ़ें: शिवहरः हार्डकोर नक्सली रामबाबू सहनी गिरफ्तार, पुलिस-STF की टीम ने घर से दबोचा

तीन लोगों की मांग
सिरदला थाना क्षेत्र के बांधी पंचायत स्थित कुशाहन गांव के राजकीय मध्य विद्यालय की बाउंड्री पर नक्सलियों ने देर रात पोस्टर चिपकाया है. इस पोस्टर में नक्सलियों ने साफ-साफ लिखा है कि उन्हें गांव वालों से कोई शिकायत या लेना-देना नहीं है. नक्सलियों ने उन तीन लोगों की मांग की है जिन्होनें उनको लूटा है और गद्दारी की है. पोस्टर पर लिखा है कि तीन लोगों ने नक्सली कमांडर को धोखा दिया है. अब जब कमांडर जेल से बाहर आ गया है तो उन लोगों का काम तमाम कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: लखीसराय: मुठभेड़ में नक्सली की मौत के बाद DIG और SP ने किया जंगल का निरीक्षण

पुलिस को दी गई खुली चुनौती
नक्सलियों ने आरोप लगाया है कि तीन लोगों ने मिलकर लेवी की रकम गबन कर ली है. साथ ही कमांडर को पांच साल जेल में रहना पड़ा. माओवादी पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी की बटालियन ही धोखेबाजों से बदला लेगा. इसके साथ ही नक्सलियों ने पुलिस को अंजाम देने की खुली चुनौती दी है. इसके अलावा पोस्टर में सिरदला और रजौली क्षेत्र के अलावा कुछ डॉक्टरों से लेवी वसूलने की बात लिखी है. इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पोस्टर को बरामद कर लिया है.

2016 में भी चिपकाया गया था पोस्टर
हालांकि इस मामले पर थाना प्रभारी ने कहा है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. बता दें कि सिरदला स्टेट हाईवे रजौली मार के निकाल 2016 में भी इसी स्कूल की दीवार पर पोस्टर चिपकाया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.