ETV Bharat / state

नवादा के क्रिकेटर दीपक का बिहार मेंस अंडर 25 टीम में चयन, खेल प्रेमियों में खुशी की लहर

author img

By

Published : Nov 16, 2022, 8:17 AM IST

इंटर स्टेट अंडर-25 टूर्नामेंट के लिए नवादा के बल्लेबाज दीपक और पटना के रहने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज रीतिक राजेश का चयन बिहार अंडर-25 के लिए हुआ है. दोनों खिलाड़ियों को उनके पूर्व के प्रदर्शन के आधार पर टीम में चयन किया गया है. खिलाड़ियों के चयन के बाद इलाके में खुशी की लहर है.

नवादा के युवा क्रिकेटर दीपक का चयन बिहार मेंस अंडर 25 टीम में
नवादा के युवा क्रिकेटर दीपक का चयन बिहार मेंस अंडर 25 टीम में

नवादा: बीसीसीआई द्वारा आयोजित इंटर स्टेट अंडर-25 टूर्नामेंट (Inter State Under 25 Tournament) के लिए नवादा के बल्लेबाज दीपक का चयन बिहार क्रिकेट टीम (Bihar cricket team ) के लिए किया गया है. नवादा जिला क्रिकेट संघ (Nawada District Cricket Association) के सचिव मनीष आनंद ने बताया कि विगत 10 दिनों से आयोजित चयन ट्रायल में खिलाड़ी अपना जौहर दिखा रहे थे. गौरतलब हे कि पिछले साल ही दीपक ने बिहार राज्य अंडर-19 ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी किया था. पिछले साल उन्होंने बिहार क्रिकेट टीम (Bihar cricket team) की तरफ से खेलते हुए 4 मैचों में सर्वाधिक 350 रन बनाया था.

ये भी पढ़ें- Cooch Behar Trophy: आयुष आनंद की कप्तानी में बिहार का पहला मैच ड्रॉ

शानदार प्रदर्शन के आधार पर चयन: पिछले प्रदर्शन के आधार पर बीसीसीआई ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी (National Cricket Academy) के लिए दीपक का चयन किया है. दीपक के अलावा पटना के रहने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज रीतिक राजेश का भी चयन बिहार टीम में हुआ है. दीपक ने इंटर एनसीए (N.C.A) मैचों में भी शानदार बल्लेबाजी की थी. जिसके कारण उसे सीनियर टीम में प्रमोट कर दिया गया. बिहार अंडर 25 की टीम 17 नवंबर को सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर के लिए रवाना होगी. जहां 20 नवंबर को तमिलनाडु, 21 नवंबर को हरियाणा, 23 नवंबर को असम, 25 नवंबर को सौराष्ट्र, 27 नवंबर को हैदराबाद, 29 नवंबर को मध्य प्रदेश एवं 1 दिसंबर को नागालैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी.

चयन के बाद खेल प्रेमियों में खुशी: इंटर स्टेट अंडर-25 टूर्नामेंट में दीपक के अलावा पटना के रहने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज रीतिक राजेश का भी चयन हुआ है. रीतिक राजेश नवादा से ही अपना घरेलू क्रिकेट खेला करते हैं एवं पिछले हेमन ट्रॉफी में नवादा के लिए शानदार बल्लेबाजी किया था. उसी की शानदार प्रदर्शन के दम पर नवादा ने शेखपुरा और नालंदा के खिलाफ जीत दर्ज की थी. इन दोनों खिलाड़ियों के चयन पर नवादा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी, सचिव मनीष आनंद, उपाध्याय यशवंत सिन्हा, कोषाध्यक्ष अभिषेक पांडे, संयुक्त सचिव सुरेश यादव, जिला प्रतिनिधि अरुण यादव, मनीष गोविंद सहित बीसीए के पूर्व अध्यक्ष गोपाल बोहरा, डीसीए नवादा के पूर्व अध्यक्ष किशोर कुमार रोहित, रंजीत पटेल, राकेश कुमार, आनंद मिश्रा , प्रह्लाद कुमार , अमित कुमार ,पंकज केसरी, श्याम देव कुमार मोदी, राजेश कुमार, राजीव कुमार नयन, सहित तमाम क्रिकेट प्रेमियों ने दीपक एवं रीतिक राजेश को शुभकामनाएं दी है.

ये भी पढ़ें- IPL Auction 2022: वैशाली के अनुनय ने मनवाया बिहार की प्रतिभा का लोहा, राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख में खरीदा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.