ETV Bharat / state

नवादा में मॉडर्न क्रिकेट एकेडमी बनकर तैयार, सुरेश रैना और रिद्धिमान साहा जैसे दिग्गज होंगे विजिटर कोच

author img

By

Published : Dec 3, 2022, 11:22 AM IST

नवादा में विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस मॉडर्न क्रिकेट एकेडमी (Modern Cricket Academy with world class facilities) की जल्द ही शुरुआत होने वाली है. एकेडमी में युद्धस्तर पर निर्माण और इक्विपमेंट इंस्टालेशन का कार्य जारी है. संजय बांगर, सुरेश रैना और रिद्धिमान साहा जैसे दिग्गज एकेडमी के विजिटर कोच होंगे. आगे पढ़े पूरी खबर...

मॉडर्न क्रिकेट एकेडमी
मॉडर्न क्रिकेट एकेडमी

नवादा: बिहार के नवादा में मॉडर्न क्रिकेट एकेडमी (Modern Cricket Academy in Nawada) का जल्द ही लोकार्पण होने जा रहा है. इस विश्वस्तरीय सुविधाओं और सेवाओं से लैस क्रिकेट कोचिंग संस्थान में बिहार के क्रिकेट प्रतिभाओं को विश्वस्तरीय कोचिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया करवाया जाएगा. संजय बांगर, सुरेश रैना और रिद्धिमान साहा जैसे दिग्गज एकेडमी के विजिटर कोच होंगे. अपनी सुविधाओं और व्यवस्था के अनुसार यह बिहार का सर्वश्रेष्ठ निजी क्रिकेट कोचिंग संस्थान (Best Private Cricket Coaching Institute of Bihar) होगा. इसके पास अन्तर्राष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरने के लिए विस्तृत खेल मैदान के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोच, स्पोर्ट स्टाफ और कोचिंग इक्विपमेंट उपलब्ध होंगे.

पढ़ें-झंझारपुर की निशा भारती का बिहार महिला क्रिकेट टीम में चयन, BCCI ने की घोषणा


नवादा से निकले कई सितारें: एकेडमी में युद्धस्तर पर निर्माण और इक्विपमेंट इंस्टालेशन का कार्य जारी है. 22 दिसंबर तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. जानकारी देते हुए मॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक डॉ. अनुज कुमार ने बताया कि नवादा प्रारंभ से ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतिभाओं की खान रहा है. उदाहरणस्वरूप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी मेवालाल हो या वर्तमान में क्रिकेट का चमकता सितारा ईशान किशन, अंतरराष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी आरती कुमारी, हैंडबॉल की खुशबू कुमारी और अन्य इसके जीते-जागते सबूत हैं. उनका सपना है कि नवादा की धरती पर खेल कर यहां का दूसरा इशान किशन बाहर निकले.


"नवादा प्रारंभ से ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतिभाओं की खान रहा है. नवादा और आसपास के जिलों की प्रतिभाओं को सुविधाओं के अभाव में पलायन नहीं करना पड़े. हमारे किसी खिलाड़ी का सपना सुविधा और मौके के अभाव में दम नहीं तोड़े इसी पुनीत विचार को आधार बनाकर नवादा जैसे शहर में विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस क्रिकेट एकेडमी खोलने का निर्णय लिया गया है."-डॉ. अनुज कुमार, निदेशक, मॉडर्न शैक्षणिक समूह

क्रिकेट एकेडमी में होंगी यह सभी सुविधा: एकेडमी का कार्य पूर्व राज्य स्तरीय खिलाड़ी और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के वर्तमान अंपायर राकेश रंजन के दिशा निर्देशन में युद्ध स्तर पर जारी है. दिसंबर के अंत तक सभी कार्यों को पूरा कर यथाशीघ्र एकेडमी क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों के लिए समर्पित कर दिया जाएगा. क्रिकेट एकेडमी की देख-रेख कर रहे राकेश रंजन ने बताया कि हमारे ऐकडमी में अंतरराष्ट्रीय स्तर की व्यवस्था की जा रही है. इसमें प्रशिक्षण और अभ्यास के लिए 5 केज नेट, पांच सेंटर टर्फ पिच, एस्ट्रो टर्फ, बॉलिंग मशीन, ट्रेनिंग जिम जैसी विश्वस्तरीय सुवधा उपलब्ध करवाई जा रही है. अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों को ध्यान में रखकर ताइवान से एस्ट्रो टर्फ इंपोर्ट कर मंगवाया जा रहा है. हैदराबाद से बॉलिंग मशीन मंगवा कर उसके इंस्टॉलेशन का काम शुरू कर दिया गया है. नाईट प्रैक्टिस के लिए ग्राउंड लाइट की व्यवस्था की जा रही है. सारी सुविधाएं दिसंबर अंत तक तैयार हो जाएगी.


धोनी के गुरु बनेंगे गेस्ट कोच: विश्व स्तरीय प्रशिक्षण दिलाने हेतु क्रिकेट एकेडमी में महेंद्र सिंह धोनी के गुरु सत्यप्रकाश कृष्णा (Mahendra Singh Dhoni coach Satyaprakash Krishna) को एकेडमी का मेंटर नियुक्त किया गया है. अतिथि कोच की भूमिका को निभाने के लिए आईपीएल टीम आरसीबी के हेड कोच संजय बांगर, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना, विकेटकीपर रिद्धिमान साहा और लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज नदीम ने अपनी सहमति दी है. लंका शायर इंग्लिश काउंटी क्लब के सहायक कोच श्रेय दत्त ने भी भारत में उपलब्ध होने पर एकेडमी को अपनी सेवाएं देने की बात स्वीकारी है. एकेडमी के फिजियो के रूप में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के वर्तमान फिजियो रवि गोस्वामी को नियुक्त किया गया है. ट्रेनर की भूमिका में झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के वर्तमान ट्रेनर और महेंद्र सिंह धोनी के पर्सनल ट्रेनर महादेव सिंह की नियुक्ति की गई है.

पढ़ें-वेटलिफ्टिंग में 6 गोल्ड मेडल जीतकर न्यूजीलैंड से बिहार पहुंची कृति, इस तरह हुआ Grand Welcome

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.