ETV Bharat / state

नवादा में प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या, पिता ने प्रेमी पर लगाया जान से मारने का आरोप

author img

By

Published : Aug 5, 2022, 2:24 PM IST

Updated : Sep 3, 2022, 2:17 PM IST

युवती की हत्या
युवती की हत्या

नवादा में एक नाबालिग लड़की का शव पेड़ से लटका देख लोगों में सनसनी फैल गई. जब युवती के घर वालों को इसकी खबर मिली तो उन्होंने अपनी बेटी की हत्या (Girl Murder In Nawada) का आरोप सीधे लड़की के प्रेमी पर लगाया. पढ़ें क्या है पूरा मामला...

नवादा: बिहार के नवादा में हिसुआ थाना क्षेत्र (Hisua Police Station) के गया-हिसुआ पथ स्थित उमरांव बिगहा गांव में एक युवती का शव (Girl Dead Body Found In Nawada) अमरूद के पेड़ में रस्सी से लटका मिला. शव मिलने की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे लड़की के परिजनों ने इसे प्रेम प्रसंग में हत्या का मामला बताया. साथ ही युवती के पिता ने लड़की के प्रेमी पर बेटी को जान से मारने का आरोप लगाया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची हिसुआ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें - समस्तीपुर में प्रेमी-प्रेमिका की हत्या मामले में एक को फांसी की सजा, दो को आजीवन कारावास

बलहा-फुसलाकर बेटी को ले गए लड़के वालेः मृतक के पिता हरिश्चंद्र चौहान ने बताया कि मेरी नाबालिग पुत्री 15 साल की रीना कुमारी को शादी के नियत से जियापुर के अमित कुमार उर्फ आलोक पिता संजय चौहान बलहा- फुसलाकर ले गया था. जिसकी सूचना लिखित तौर पर हिसुआ थाने को दी गई थी. तब मामला दर्ज करने के बाद जांच कर पुलिस संजय सिंह ने कहा कि लड़का लड़की को शादी करके अपने साथ रखेगा. उसके बाद मैं अपनी पुत्री को घर ले आया, फिर लड़का और उसके परिजन बहला कर उसे भगा ले गए और शादी के नाम पर दहेज की मांग करने लगे. जिसे पूरा नहीं करने पर आज उसकी हत्या कर शव को पेड़ में लटका दिया.

"घटना की जानकारी सुबह में हुई. जब मेरी दूसरी बेटी रिंकी कुमारी जानवर को चारा देने बाहर आयी तो शव को पेड़ से लटका देखकर दंग रह गई. फिर हमलोग को बताया. हमने पुलिस को तुरंत सूचना दी. मेरी बेटी को उसके प्रेमी ने ही मारा है. बलहा- फुसलाकर शादी के लिए ले गया था, लेकिन दहेज देने से इंकार करने पर उसे मार डाला"- लड़की के पिता

मामले की जांच में जुटी पुलिसः उधर, मामले की जांच के लिए हिसुआ थाने पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई पुरी करते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने कहा कि मामले की जांच के बाद दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated :Sep 3, 2022, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.