ETV Bharat / state

डीआरडीए निदेशक ने राजस्व कार्यालय का किया निरीक्षण, लगान वसूली में तेजी लाने का दिया निर्देश

author img

By

Published : Dec 19, 2020, 10:15 PM IST

Revenue office inspection in Nawada
Revenue office inspection in Nawada

अंचल कार्यालय अवस्थित राजस्व कार्यालय का डीआरडीए ने औचक निरीक्षण किया. जहां उन्होंने आवश्यक पंजी की जांच की. वहीं, लगान वसूली में तेजी लाने का भी निर्देश दिया.

नवादा: जिले में डीआरडीए के निदेशक प्रशांत अभिषेक ने अंचल कार्यालय अवस्थित राजस्व कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक पंजी की जांच की. जहां जांच के दौरान उन्होंने दाखिल खारिज का भी जानकारी ली.

जांच के संदर्भ में डीआरडीए निदेशक ने बताया कि जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के निर्देश पर एरुरी पंचायत के हल्के का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में राजस्व कर्मचारी द्वारा पंजी का संधारण सही तरीके से नहीं किया गया था. जिसे लेकर जल्द से जल्द सुधार करने का निर्देश दिया साथ ही पंचायत में लगान वसूली की स्थिति अच्छी नहीं थी इसलिए लगान वसूली में तेजी लाने का भी निर्देश दिया है.

कराएं लिखित शिकायत दर्ज
'प्रखंड क्षेत्र में अतिक्रमण की काफी अधिक शिकायतें हैं जिसे लेकर उन्होंने लोगों से अपील किया है कि जहां कहीं भी अतिक्रमण की शिकायतें हैं. लोग अंचल अधिकारी को उसकी लिखित शिकायत दर्ज कराएं. यदि उस पर पहल नहीं दिया जाता है तो वह सीधा उनसे संपर्क कर अपनी शिकायत रखें. ताकि जल्द से जल्द अतिक्रमण बाद चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया जा सके.' - डीआरडीए निदेशक

बिचौलिया का दबदबा
बता दें कि अचानक जैसे ही डीआरडीए निदेशक राजस्व कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे. बिचौलियों में हड़कंप मच गया बिचौलिए कार्यालय छोड़कर फरार हो गए. बता दें कि राजस्व कार्यालय पर आज भी बिचौलियों का दबदबा है. बिचौलियों पर अंकुश लगाने को लेकर निदेशक ने कहा कि जल्द ही इस संदर्भ में भी जांच की जाएगी. यदि राजस्व कार्यालय में बिचौलिया पकड़े जाएंगे तो संबंधित लोगों के साथ-साथ राजस्व कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.