ETV Bharat / state

नवादा: प्रधान सचिव के भाई के घर पर अपराधियों ने की गोलीबारी

author img

By

Published : Oct 1, 2021, 9:50 AM IST

Updated : Oct 1, 2021, 10:23 AM IST

ss
ss

नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के छवैल गांव में बाइक सवार अपराधियों ने वन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार के भाई के घर पर फायरिंग की.

नवादा: बिहार के नवादा (Nawada) में गुरुवार शाम बाइक सवार अपराधी ने वन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार (Principal Secretary Deepak Kumar) के भाई अर्जुन प्रसाद वीर के घर पर फायरिंग की. घटना कौआकोल थाना क्षेत्र के छवैल गांव की है.

यह भी पढ़ें- भागलपुर में दिनदहाड़े 29 लाख की लूट, नकाबपोश अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम

गोलीबारी का आरोप हत्या के मामले में फरार चल रहे अपराधी कालूराम पर लगा है. दिन दहाड़े हुई इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है. गोलीबारी की सूचना मिलने पर कौआकोल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस कालूराम की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

अपराधी ने रिटायर शिक्षक अर्जुन प्रसाद वीर को निशाना बनाना चाहा, लेकिन वह बाल-बाल बच गए. गोलीबारी करने के बाद वह बाइक पर सवार होकर फरार हो गया. अर्जुन प्रसाद ने कहा, 'शाम करीब 5 बजे कालूराम ने गोलीबारी की, जिसमें मैं और मेरे घर के लोग बाल-बाल बच गए. घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है. मैंने मामले की सूचना स्थानीय थाना से लेकर पकरीबरामा के एसडीपीओ को भी दी है. मेरे परिवार के लोगों की जान खतरे में है.'

"घटना की सूचना मिली है. आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. हमलावर कालूराम पूर्व से हत्या के मामले में फरार चल रहा है. वह रामबरन ठाकुर की हत्या के मामले में आरोपी है."- मुकेश कुमार साह, एसडीपीओ, पकरीबरामा

बता दें कि घटना के कारण के संबंध में अभी पीड़ित पक्ष द्वारा कुछ साफ नहीं बताया जा रहा है. वहीं, इसे दो दिन पूर्व संपन्न हुए पंचायत चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है. 29 सितंबर को छवैल गांव में पंचायत चुनाव के लिए वोट डाला गया था.

यह भी पढ़ें- Panchayat Election Result Live: दूसरे चरण के 48 प्रखंडों में हुए पंचायत चुनाव की मतगणना जारी

Last Updated :Oct 1, 2021, 10:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.