ETV Bharat / state

भागलपुर में दिनदहाड़े 29 लाख की लूट, नकाबपोश अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम

author img

By

Published : Sep 30, 2021, 7:35 PM IST

बिहार के भागलपुर में अपराधियों ने दिनदहाड़े 29 लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए. पढ़ें पूरी खबर...

29 lakh looted in broad daylight in Bhagalpur
29 lakh looted in broad daylight in Bhagalpur

भागलपुर: बिहार के भागलपुर ( Bhagalpur ) से इस वक्त एक बड़ी खबर मिल रही है. यहां पर अपराधियों ने लूट ( Loot In Bihar ) की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार, सुल्तानगंज स्थित सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक ( Central Co-Operative Bank ) की शाखा में घुसकर आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने 29 लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए. इस वारदात के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है.

जानकारी के अनुसार, 6 से 7 नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार, 6 की संख्या में नकाबपोश अपराधी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की शाखा में घुसे और हथियार के बल पर 29 लाख 22 हजार 6 सौ रुपये लूटकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- OMG! मोजे में छिपाकर हो रही थी 1000 कारतूसों की तस्करी, नए तरीके से पुलिस भी हैरान

वहीं वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है. दिनदहाड़े अपराधियों द्वारा बैंक लूट की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.

यह भी पढ़ें- रिश्वतखोरी के मामले में फंस गए दारोगा जी, कभी माइक पर गाते थे 'आदमी मुसाफिर है, आता है जाता है'

गौरतलब है कि बिहार में पंचायत चुनाव हो रहा है. पुलिस पूरी तरह से अपने-अपने क्षेत्र में चौकस है, इसके बावजूद नकाबपोश अपराधियों ने इतनी बड़ी बैंक लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस के लिए चुनौती खड़ी कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.