ETV Bharat / state

Nawada Crime : नये मकान को देखने गये सेवानिवृत्त क्लर्क की गोली मारकर हत्या, वारदात से इलाके में दहशत

author img

By

Published : Jul 11, 2023, 11:10 PM IST

नवादा में सेवानिवृत्त लिपीक की हत्या कर दी गई.बदमाशों ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पातल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

नवादा में गोली मारकर हत्या
नवादा में गोली मारकर हत्या

नवादा : बिहार के नवादा से बड़ी खबर सामने आ रही है. वारसलीगंज थाना क्षेत्र में घर के अंदर बैठे रिटायर लिपिक 65 वर्षीय उपेंद्र प्रसाद सिंह की गोली मारकर हत्या की गई है. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने रिटायर लिपिक के एक आंख में गोली मारी है. वहीं, दूसरी गोली बदमाशों ने उनके सीने में मारी है. गोली मारने के बाद बेखौफ बदमाश आराम से फरार हो गए हैं. भीड़-भाड़ इलाका में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की घटना पूरे इलाका में दहशत है.घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई.

ये भी पढ़ें : Nawada Crime : प्रेमिका के लिए पत्नी की गला दबाकर हत्या..घटना के बाद पति फरार

नवादा में सेवानिवृत्त लिपिक की हत्या : घटना के संबंध में बताया जाता है कि 65 वर्षीय उपेंद्र प्रसाद सिंह वारिसलीगंज स्थानीय बंदी शंकर कन्या उच्च में प्रधान लिपिक पद पर वर्षों कार्यरत थे. वे अपना नया घर बनवा रहे थे. मंगलवार को बन रहे नये घर को देखने गये थे. तभी बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी. उपेंद्र प्रसाद सिंह अपने मकान को देखने के लिए वारसलीगंज जाते थे. दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है.

नवनिर्मित आवास में आकर अकेले बैठे थे: घटना उस वक्त हुई जब सेवानिवृत्त लिपिक बाजार से घूमकर अपने नये मकान में अकेले बैठे थे. बन रहा मकान शहर से दूर है. लेकिन प्रखंड कार्यालय व वारिसलीगंज थाने से महज पांच सौ मीटर दूर पर है. बावजूद पुलिसकर्मी घटना के काफी देर बाद घटनास्थल पर पहुंची. काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटना के कारण का फिलहाल पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.