ETV Bharat / state

Nawada Crime : वर्दी में दारोगा मांग रहा था एक लाख रिश्वत, विजिलेंस टीम ने दबोचा

author img

By

Published : Jul 10, 2023, 6:52 PM IST

नवादा जिले में विजिलेंस टीम ने कार्रवाई (Vigilance Raid In Nawada) करते हुए नगर थाना में तैनात दरोगा को वर्दी में एक लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले में दरोगा से पूछताछ कर रही है. पढ़ें पूरी खबर

Nawada
Nawada

नवादा : बिहार के नवादा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां नवादा के नगर थाना में तैनात एसआई लालबाबू यादव को निगरानी के अधिकारी ने एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया (Lalbabu Yadav Arrest In Nawada) है. बताया जाता है कि लाल बाबू ने एक व्यक्ति से केस के मामले में एक लाख रिश्वत की मांग की गई थी. इसी को लेकर निगरानी को इसकी सूचना दी गई थी. इसके बाद निगरानी की टीम ने पूरे मामले की जांच की.

ये भी पढ़ें - Kishanganj News: 1 लाख रुपए घूस लेते इंजीनियर गिरफ्तार, निगरानी विभाग ने की कार्रवाई

20 जून को की गयी थी शिकायत : दरअसल, नवीन नगर गांव की रहने वाली परमेश्वर रजवंशी की बेटी ममता कुमारी ने शिकायत दर्ज करायी थी. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में 20 जून को दर्ज शिकायत में कहा गया था कि पुलिस अवर निरीक्षक लाल बाबू यादव एक कांड से माता, पिता एवं दो भाई का नाम हटाने के लिए रिश्वत मांग रहे हैं. इससे काफी परेशानी हो रही है.

नवादा में पुलिस गिरफ्तार : शिकायत मिलने के बाद जाल बिछाया गया. सोमवार को तय समय के अनुसार पीड़िता एक लाख रुपये के साथ पहुंची. लेकिन विजिलेंस की टीम पहले से वहां मौजूद थी. नगर थाना क्षेत्र में ही वर्दी में तैनात एसआई लालबाबू को एक लाख रुपए लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया.

पूछताछ के बाद कोर्ट में किया जाएगा पेश : जानकारी के अनुसार, पुलिस उपाधीक्षक पवन कुमार के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया था. जिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. लाल बाबू यादव को पूछताछ के बाद माननीय न्यायालय, निगरानी, पटना में पेश किया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.