ETV Bharat / state

Nawada Crime: दहेज के खातिर 3 बच्चों की मां को ससुरालवालों ने पीट-पीटकर मार डाला, आरोपी पति गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 9, 2023, 10:35 PM IST

नवादा में विवाहिता की हत्या
नवादा में विवाहिता की हत्या

नवादा में महिला की मौत हो गई है. मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने विवाहिता के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया है. पुलिस ने मृतका के पति नगीना प्रसाद यादव को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

नवादा: बिहार के नवादा में 3 बच्चों की मां की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. घटना नारदीगंज थानाक्षेत्र के उत्तरी बुच्ची गांव की है. परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को बरामद कर सदर अस्पताल नवादा में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका की पहचान उत्तरी बुच्ची गांव निवासी नगीना यादव की पत्नी अनीता देवी के रूप में की गई है. पुलिस ने मृतका के पति नगीना प्रसाद यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: Nawada Crime News: दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, घर में बंद कर पीटता था पति


नवादा में दहेज के खातिर विवाहिता की हत्या: घटना के संबंध में मृतका के भाई नीतीश कुमार ने नारदीगंज थाना में दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस मामले में पति, सास, ससुर, गोतनी और भैंसुर आदि को आरोपित किया गया है. नीतीश ने बताया कि छह वर्ष पूर्व बहन की शादी नारदीगंज थानाक्षेत्र के उत्तरी बुच्ची गांव निवासी सरयू यादव के पुत्र नगीना प्रसाद यादव के साथ की गई थी. शादी के कुछ दिन बाद तक सब कुछ ठीक ठाक रहा. एक साल बीतने के बाद फिर दहेज की मांग करने लगे. जिसके लिए कई बार पंचायती कर समझौता भी हुआ.

थानाध्यक्ष पर गंभीर आरोप: नीतीश के अनुसार विवादों के बीच ही हमारी बहन को दो पुत्री और एक पुत्र भी हुआ. इधर, एक माह पूर्व से फिर दहेज की मांग किया जाने लगा. मांग पूरी नहीं होने पर बहन के ससुरालवालों ने मारपीट करने लगे.19 जुलाई को बहन के साथ जाकर नारदीगंज थाना में आवेदन भी दिया था.आवेदन में दहेज के लिए हत्या की आशंका जाहिर की गई थी. लेकिन थाना प्रभारी के द्वारा इस पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की. जिसका परिणाम यह हुआ कि दहेज दानवों ने पीट पीटकर बहन की हत्या कर दी.

ग्रामीणों से मिली सूचना: नीतीश ने बताया कि हत्या की सूचना बुच्ची गांव के ग्रामीणों द्वारा दी गई. तब हम सभी परिवार रात्रि में ही बुच्ची गांव पहुंचे तो देखा कि हमारी बहन का शव घर में पड़ा है. नाक और मुंह से खून निकल रहा था. जिसकी सूचना हमने थाना प्रभारी नारदीगंज को दी. तब थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया.

"मृतक के भाई के द्वारा आवेदन दिया गया है. जिसमें मृतका के पति नगीना प्रसाद यादव, ससुर सरयू यादव, सास विरांजवा देवी, मृतक के पति के भाई देवेंद्र यादव, गोतनी अनुराधा देवी, सरयू यादव के भाई बाबूलाल यादव और बाबूलाल यादव के पुत्र सतेंद्र यादव को आरोपित किया गया है. मृतका के पति नगीन प्रसाद यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है." -मुकेश कुमार, थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.