ETV Bharat / state

Navada News : नवादा पुलिस का एक्शन, 24 घंटे में 40 फरार अपराधी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 20, 2023, 7:12 PM IST

नवादा नवादा में पुलिस छापेमारी कई अपराधी गिरफ्तार किये गए. पुलिस ने अलग-अलग जगह छापेमारी कर विभिन्न मामलों में 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया. साथ ही छापेमारी के दौरान कई लीटर अवैध महुआ शराब भी जब्त किया. इसके अलावा बालू से लदे ट्रक भी पुलिस के हाथ लगे हैं. नवादा एसी अम्बरीश राहुल के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

नवादा : बिहार के नवादा जिले में पुलिस छापेमारी कई आरोपी गिरफ्तार किये गए. अलग-अलग जगहों से अलग-अलग मामलों में कुल 40 फरार अपराधियों को हिरासत में लिया गया है. इसमें से कई आरोपी अवैध शराब के कारोबार से जुड़े हुए हैं और काफी दिनों से पुलिस को इनकी तलाश थी. इसके अलावा कई जगहों पर छापेमारी कर देसी महुआ शराब भी बरामद किया गया है. वहीं बालू के अवैध कारोबार में लिप्त वाहनों की भी जब्ती हुई है. नवादा एसपी अम्बरीश राहुल ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी.

ये भी पढ़ें : Nawada News: नवादा में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, बाइक समेत स्कॉर्पियो बरामद

पुलिस पर हमला मामले में गिरफ्तारीः पुलिस पर हमला मामले में नगर थाना में दर्ज मामले के तहत बिरू मांझी, पिता केशर मांझी, मनोज मांझी, पिता बिरजु मांझी, छोटे मांझी, पिता हेववारी मांझी उर्फ युगल मांझी को लाइनपार मिर्जापुर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. वहीं लाइन पार मिर्जापुर से ही गौरी देवी, पति धर्मवीर मांझी और गायत्री देवी, पति विनोद मांझी को शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. साथ ही 60 लीटर महुआ घोल भी विनष्ट किया गया. इस संबंध में नगर थाना में मामला दर्ज किया गया है.

अवैध शराब के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी: इधर, परनाडाबर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जिरवातरी से सुरेश मांझी, गणेश मांझी और बजीयाडी से पिंटू मांझी को पांच लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया. मद्यनिषेध अधिनियम के तहत सभी आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है. वहीं गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के राजवंशी टोला से भी 12 लीटर महुआ शराब और दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया. इसके अलवा कौआकोल थाना क्षेत्र के मंदरा से नागेन्द्र मांझी को 10 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.

अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त: कादिरगंज थाना की पुलिस ने अवैध बालू लदे दो टैक्टर बरामद किये. इस संबंध में नारदीगंज थाना में नीरज कुमार गांव जमुआवा पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने बताया कि नवादा पुलिस ने इस तरह के क्रूर और जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी और सजा दिलाने के लिए लगातार प्रतिबद्ध है. अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरुद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है.

"नवादा पुलिस ने इस तरह के क्रूर और जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी और सजा दिलाने के लिए लगातार प्रतिबद्ध है. अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरुद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है" - अम्बरीश राहुल, एसपी, नवादा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.