ETV Bharat / state

Nawada News : नवादा से 493 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 2, 2023, 12:42 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

नवादा में शराब की बड़ी खेप बरामद की गई. रजौली चेक पोस्ट पर एक ट्रक से 493 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई. इसके साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया. बरामद शराब की बाजार में कीमत 25 लाख रुपया बताई जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

नवादा : बिहार के नवादा में शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है. इसके साथ ही एक शराब तस्कर को गिरफ्तार भी किया गया है. बिहार-झारखंड सीमा पर स्थित चितरकोली पंचायत के समेकित जांच चौकी पर शराब लदी ट्रक को पकड़ा गया. ट्रक झारखंड के रास्ते बिहार में प्रवेश कर रहा था. इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर तस्कर समेत शराब से भरी ट्रक को उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर निशांत कुमार ने पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें : नवादा में शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर माफियाओं ने किया हमला, दो जवान जख्मी

25 लाख रुपये है शराब की कीमत : उत्पाद अधीक्षक अनिल आजाद ने जानकारी देते हुए बताया कि समेकित जांच चौकी पर शराब जांच के लिए उत्पाद पुलिस की टीम तैनात थी. शनिवार की सुबह में बिहार में प्रवेश कर रहे तस्करी के लिए लाए जा रहे अवैध शराब से भरे एक ट्रक और तस्कर को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए ट्रक में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब भरी हुई है. बरामद शराब की बाजार में कीमत करीब 25 लाख रुपये से भी ज्यादा आंकी गई है.

कुरकुरे के कार्टन में छिपाकर लाई जा रही थी शराब : उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि ट्रक में कुरकुरे भरे कार्टन की आड़ में शराब ले जाई रही थी. जांच चौकी पर उत्पाद विभाग की टीम वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि अंग्रेजी शराब से भरी ट्रक बिहार में प्रवेश करने वाली है. इसके बाद उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर निशांत कुमार के नेतृत्व में वाहनों की जांच के दौरान एनएच-20 पर नाकेबंदी कर झारखंड की ओर से आने वाली हरेक छोटे बड़े गाड़ियों की जांच की जाने लगी.

"समेकित जांच चौकी पर शराब जांच के दौरान उत्पाद विभाग की पुलिस ने यूपी के एक ट्रक पर शराब लदी 493 पेटी शराब बरामद की है. साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. ट्रक में कुरकुरे के कार्टन के बीच शराब छुपाकर लाई जा रही थी" - अनिल आजाद, उत्पाद अधीक्षक

यूपी का रहने वाला है तस्कर : जांच के क्रम में यूपी नंबर के ट्रक में कुरकुरे भरे कार्टनों के नीचे छिपाकर अंग्रेजी शराब की 493 कार्टन रखे हुए हैं. इसके साथ ही शराब ले जा रहे एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. तस्कर की पहचान उत्तर प्रदेश के रामपुर जिला के बिलासपुर थाना क्षेत्र के बड़ा बरसेना निवासी गुरवचन सिंह के पुत्र इंदजीत सिंह के रूप में की गई है. उत्पाद इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर ने शराब उत्तर प्रदेश से लाई जाने की बात बताई. उसे बिहार में डिलीवरी देनी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.