ETV Bharat / state

जल जीवन हरियाली यात्रा: CM ने नवादा को दी 570 करोड़ की 313 योजनाओं की सौगात

author img

By

Published : Dec 18, 2019, 10:12 PM IST

जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत करीब 24 हजार 500 करोड़ रुपए खर्च किए जाने जाने हैं. इसके अंतर्गत कई करोड़ रुपए तालाबों के जीर्णोद्धार, पानी के परंपरागत स्रोत, जैसे कुंआ, तालाब, पोखर, आहर-नाहर का निर्माण व जीर्णोधार किए जाने हैं. करोड़ों की संख्या में वृक्षारोपण भी किया जायेगा.

cm nitish kumar inaugrates crores of schemes in Nawada
नवादा पहुंचे सीएम नीतीश कुमार

नवादा: जल-जीवन-हरियाली यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को नवादा के रजौली पहुंचे. यहां उन्होंने हरियाली मिशन सहित अलग-अलग योजनाओं के करीब 570.249 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का उद्धघाटन व शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि नवादा को गंगा का पानी मिलेगा. वहीं, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भी उद्घाटन किया और बताया कि इससे 90 गांवों को लाभ मिलेगा.

नवादा दौरे के दौरान सीएम नीतीश कुमार की तरफ से 57 योजनाओं के तहत 180.98 करोड़ की लागत से हुए कार्यों का उद्घाटन और 256 योजनाओं के 389.26 करोड़ की लागत के परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है. बता दें कि सीएम, जल-जीवन-हरियाली यात्रा के तीसरे चरण में सुबह 11 बजे हेलिकॉप्टर से रजौली पहुंचे. वहां से प्राणचक गांव पहुंचकर मनरेगा के तहत 11 लाख 93 हजार की लागत से बने तालाब का जायजा लिया. साथ ही जीरो टीलेज विधि से गेंहू की खेती का निरीक्षण किया.

नवादा पहुंचे सीएम नीतीश कुमार

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और जलापूर्ति केंद्र का उद्घाटन
इसके बाद रजौली के फुलवरिया में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की तरफ से करीब 109.98 करोड़ की लागत से बनी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट व हरदिया स्थित बहुग्रामीय जलापूर्ति केंद्र का उद्घाटन किया. इससे वहां के 10 पंचायत के करीब 90 गांव के लोगों को लाभ मिलेगा.

cm nitish kumar inaugrates crores of schemes in Nawada
नवादा में योजनाओं की सौगात.

नीतीश कुमार ने किया संबोधित
हरदिया में जिला प्रशासन की ओर से लगाये गये अलग-अलग विभागों के स्टॉल का निरीक्षण करते मुख्यमंत्री जागरूकता सभा पहुंचे. यहां हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों को उन्होंने संबोधित किया. नीतीश कुमार ने कहा, अधिक से अधिक पौधों को लगाना है, हरियाली लानी है, जल का संरक्षण करना है. जल और हरियाली रहेगी तभी यह जीवन रहेगा. इसके लिए हमलोगों ने काम शुरू कर दिया है. इसके तहत सभी सार्वजनिक तालाब, नाहर, आहर, पोखरों को अतिक्रमण मुक्त कराएंगे. साथ ही उसका जीर्णोद्धार भी कराया जायेगा.

cm nitish kumar inaugrates crores of schemes in Nawada
हरियाली मिशन के तहत तालाब का निरीक्षण.

मानव श्रृंखला के लिये सहयोग की अपील
नीतीश कुमार ने कहा कि जिस तरह से आपलोगों ने शराबबंदी, दहेज बंदी के लिए मानव श्रृंखला बनाने में साथ दिया था. उसी तरह 19 जनवरी को जल-जीवन-हरियाली के लिए मानव श्रृंखला बनाई जायेगी. उसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, ताकि हम जलवायु संरक्षण के लिए उदाहरण पेश कर सकें.

cm nitish kumar inaugrates crores of schemes in Nawada
उद्घाटन करते मुख्यमंत्री.

उद्घाटन व शिलान्यास कार्यों का संक्षिप्त विवरण:
● नरहट स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक, लागत 36.50.
● अकबरपुर प्रखंड के बरेव गांव में 33/11 केवी विधुत शक्ति उपकेंद्र का निर्माण, लागत 4.01 करोड़.
● नवादा सदर प्रखंड में संयुक्त श्रम भवन का निर्माण, लागत 3.60 करोड़.

शिलान्यास:
● नवादा प्रखंड में अभियंत्रण महाविद्यालय का निर्माण, लागत 73.13 करोड़.
● रजौली प्रखंड में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, लागत 17.99 करोड़.
● नवादा प्रखंड में महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण, लागत 14.26 करोड़.
● रजौली बाजार में धनार्जय नदी पर 8x18.00 के उच्च स्तरीय पुल निर्माण का कार्य, लागत 11.43 करोड़.

cm nitish kumar inaugrates crores of schemes in Nawada
निरीक्षण करते मंत्री.
24 हजार करोड़ से ज्याद खर्च किये जायेंगे इस अभियान मेंजल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत करीब 24 हजार 500 करोड़ रुपए खर्च किए जाने जाने हैं. इसके अंतर्गत कई करोड़ रुपए तालाबों के जीर्णोद्धार, पानी के परंपरागत स्रोत, जैसे कुंआ, तालाब, पोखर, आहर-नाहर का निर्माण व जीर्णोधार किए जाने हैं. करोड़ों की संख्या में वृक्षारोपण भी किया जायेगा. सीएम ने इस यात्रा के दौरान लोगों को जल संरक्षण और पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया. अब देखने वाली बात ये होगी कि यह यात्रा पर्यावरण को फायदे पहुंचाने के साथ-साथ राजनीतिक रुप से नीतीश कुमार को कितना फायदा पहुंचाती है?
Intro:*570.249 करोड़ रुपए कार्यों का उद्धघाटन व शिलान्यास
* नवादा को मिलेगा गंगा का पानी-CM नीतीश
* वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का हुआ उद्घाटन, 90 गाँववों मिलेगा लाभ

नवादा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को जल जीवन हरियाली यात्रा के तहत नवादा के रजौली पहुंचे हैं जहां हरियाली मिशन सहित विभिन्न योजनाओं के करीब 570.249 करोड़ रुपए के विकासात्मक कार्यों का उद्धघाटन व शिलान्यास किया। जिसमें 57 योजनाओं के तहत 180.98 करोड़ की लागत से हुए कार्यों का उद्धघाटन और 256 योजनाओं के 389.26 करोड़ रुपए शिलान्यास के शामिल है।




Body:बात दें कि सीएम जल जीवन हरियाली यात्रा के तीसरे चरण में सुबह 11 बजे अपने पूर्व निर्धारित समय पर रजौली में लैंडिंग की और फिर वहां से प्राणचक गांव पहुंचे जहां मनरेगा योजना से बने तालाब और जीरो टीलेज विधि से गेंहू के खेती का निरीक्षण किया। जिसके बाद वहां से फुलवरिया डैम में बनी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का देखने के बाद वहां से हरदिया स्थित बहुग्रामीय जलापूर्ति केंद्र पर पहुंचकर उसका उद्घाटन किया।

साथ ही वहां जिला प्रशासन की ओर से लगे विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण करते हुए जागरूकता सभा पहुंचे जहां हजारों की संख्या पहुंचे लोगों उन्होंने ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, अधिक से अधिक पौधा को लगाना है, हरियाली लानी है, जल का संरक्षण करना है। अगर जल और हरियाली रहेगी तभी यह जीवन रहेगा। इसके लिए हमलोगों ने कार्य करना शुरू कर दिया है इसके तहत जितने सारे सार्वजनिक तालाब नाहर आहर इन पोखरण सभी को अतिक्रमण मुक्त कराएंगे साथ ही उसका जीर्णोद्धार कराएंगे।

जिस तरह से आप लोगों ने शराबबंदी,दहेज बंदी, के लिए मानव श्रृंखला बनाने में साथ दिया था उसी प्रकार जल जीवन हरियाली के लिए मानव श्रृंखला 19 जनवरी को लगेगी उसमें बढ़ चढ़के हिस्सा लें ताकि एक बार फिर यहां जलवायु संरक्षण के लिए उदाहरण बने।


प्राणचक में मनरेगा से बने तालाब का जायजा

जिले के रजौली प्रखंड स्थित प्राणचक गांव में मनरेगा के तहत करीब 11 लाख 93 हजार की लागत से बनी तालाब का जायजा लिया साथ ही वहां किसानों के द्वारा टीलेज विधि से किए जा रहे खेती का भी जायजा लिया।

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का किया उद्घाटन

पहाड़ी इलाका और फ्लोराइड क्षेत्र होने के वजह से रजौली के फुलवरिया में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के द्वारा करीब 109.98 करोड़ की लागत से बनी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट व हरदिया स्थित बहुग्रामीय जलापूर्ति केंद्र का उद्घाटन किया। इससे वहां के 10 पंचायत के करीब 90 गांव के लोगों को लाभ मिलेगा।

जिला प्रशासन के द्वारा लगाए गए स्टॉल का किया निरीक्षण

जलापूर्ति केंद्र परिसर में ही जिला प्रशासन की ओर से लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने बारीकी से विभाग स्टॉल पर जाकर बातचीत किया।


सीएम ने दिया 570.249 करोड़ का तौफा

जल जीवन हरियाली मिशन के तहत विभिन्न विभागों के विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किए गए करीब 570.249 करोड़ रुपए की लागत से कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास कर यहां के लोगों के लिए सीएम ने बहुत बड़ा तौफा दिया है। जिसमें 57 योजनाओं के तहत 180.98 करोड़ की लागत से हुए कार्यों का उद्धघाटन और 256 योजनाओं के लिए 389.26 करोड़ रुपए शिलान्यास के शामिल है।


उद्घाटन व शिलान्यास के कार्यों के संक्षिप्त विवरण:


● नरहट स्थित राजकीय पोलोटेक्निक, लागत 36.50
● अकबरपुर प्रखंड के बरेव गांव में 33/11 केवी विधुत शक्ति उपकेंद्र का निर्माण, लागत 4.01 करोड़
● नवादा सदर प्रखंड में संयुक्त श्रम भवन का निर्माण, लागत 3.60 करोड़

शिलान्यास-
● नवादा प्रखंड में अभियंत्रण महाविद्यालय का निर्माण, लागत 73.13 करोड़
● रजौली प्रखंड में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, लागत 17.99
करोड़
● नवादा प्रखंड में महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण, लागत 14.26 करोड़
● रजौली बाजार में धनार्जय नदी पर 8x18.00 के उच्च स्तरीय पुल निर्माण का कार्य, लागत 11.43 करोड़


इस अभियान के तहत 24 हजार 500 करोड़ होने हैं खर्च

जल जीवन हरियाली अभियान के तहत करीब 24 हजार 500 करोड रुपए खर्च किए जाने जाने हैं इसके अंतर्गत कई करोड रुपए तालाब के जीर्णोद्धार पानी के परंपरागत स्रोतों को जैसे, कुँआ, तालाब, पोखर आहर-नहर का निर्माण व जीर्णोधार किए जाने हैं करोड़ों की संख्या में वृक्षारोपण कार्य भी किए जाएंगे।






Conclusion:सीएम ने इस यात्रा के दौरान लोगों को जल संरक्षण और पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया साथ ही नवादवासियों को 570 करोड़ की लागत हुए उद्घाटन व शिलान्यास का तौफा दिया लेकिन देखनेवाली बात यह होगी की क्या यह सारे काम अपने समय पर पूरे हो पाते हैं या नहीं?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.