ETV Bharat / state

नवादा: एक्सपायरी टीका लगने से 3 माह के बच्चे की मौत, दोषियों पर कार्रवाई की मांग

author img

By

Published : Nov 9, 2019, 10:43 PM IST

स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्र की आशा कार्यकर्ता ने टीकाकरण के नाम पर बच्चे को सूई लगाई. टीका लगते ही बच्चे की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई.

एक्सपायरी टीका से बच्चे की मौत

नवादा: जिले के भदोखरा पंचायत के पहाड़पुर महादलित टोले में एक्सपायर सरकारी टीका लगने से 3 माह के बच्चे की मौत होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्र की आशा कार्यकर्ता ने टीकाकरण के नाम पर बच्चे को सूई लगाई. टीका लगते ही बच्चे की हालत बिगड़ गई और बच्चे की मौत हो गई.

नवादा
मृतक बच्चे की परिजन

टीका लगते ही बिगड़ी हालत
मामले में परिजन चंपा देवी ने कहा बच्चा बिल्कुल स्वस्थ रूप से खेल रहा था. साथ ही चंपा देवी ने कहा कि शुक्रवार को आशा के टीका लगाते ही बच्चा चिल्लाने लगा और देखते ही देखते सुबह बच्चे की मौत हो गई.

एक्सपायरी टीका लगने से 3 माह के बच्चे की मौत

मौत को हत्या समझे सरकार
वहीं, आरजेडी नेता सह जिला परिषद सदस्य विनोद यादव ने कहा कि सरकारी व्यवस्था चौपट हो गया है. अस्पताल की ओर से स्वास्थ्य के नाम पर गरीबों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. एक्सपायरी दवाई और सूई से जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. सरकार बच्चे की मृत्यु को हत्या समझे और पीड़ित परिजन को उचित मुआवजा की राशि दिया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि चिकित्सा पदाधिकारियों से मामले की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाए. बता दें कि घटना के बाद से परिजन काफी हकलान और परेशान है. वहीं, घटना से इलाके में सरकार के खिलाफ रोष का माहौल है.

Intro:



*नवादा :* जिले के भदोखरा पंचायत अन्तर्गत पहाड़पुर महादलित टोले में सरकार द्वारा द्वारा संचालित टीकाकरण के एक्सपायर इन्जेक्शन से एक 3 माह की बच्चे की मौत होने की सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है । ।Body:बताया जाता है कि बच्चे क़ो टीकाकरण करते हुए स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्र की आशा कार्यकर्त्ता द्वारा टीकाकरण ने नाम पर सुई लगायी गयी जिसके बाद से बच्चे की हालत खराब हो गया । परिजन चंपा देवी ने कहा बच्चा बिल्कुल स्वस्थ था औऱ खेल रहा था । आशा द्वारा टीकाकरण की शुक्रवार क़ो सुई लगाया गया सुई लगाते हीं चिल्लाने लगा औऱ देखते हीं देखते सुबह में उसकी मौत हो गयी ।
इधर राजद नेता सह जिला परिषद सदस्य विनोद यादव ने कहा कि सरकारी व्यवस्था चौपट हो गया है । अस्पताल द्वारा स्वास्थ के नाम पर गरीबों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है । एक्सपायरी दवाई औऱ सुई से जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है । सरकार इस बच्चे की मृत्यु क़ो हत्या समझे औऱ पीड़ित परिजन क़ो उचित मुआवजा की राशि दिया जाय । चिकित्सा पदाधिकारियों से स्वास्थ विभाग की निरीक्षण कर दवाइयां एवं अन्य स्वास्थ संबन्धी जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई किया जाय । घटना के बाद से परिजन हकलान औऱ परेशान है Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.