ETV Bharat / state

Nawada News : नवादा में डूबने से 4 बच्चों की मौत, नहाने के लिए तालाब में लगाई थी छलांग

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 28, 2023, 8:15 PM IST

नवादा में डूबने से 4 बच्चों की मौत
नवादा में डूबने से 4 बच्चों की मौत

नवादा में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. तालाब में नहाने के लिए गए चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई है. डूबने वाले सभी बच्चों की उम्र 8 से 10 वर्ष के बीच बताई जा रही है. पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पढ़ें पूरी खबर..

नवादा : नवादा के वारिसलीगंज थाना अंतर्गत गंभीरपुर गांव में एक साथ चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई. इस खबर ने पूरे गांव को हिलाकर रखा दिया है. बताया जाता है कि सभी बच्चे एक नवनिर्मित तालाब में नहाने के लिए गए थे. इसी दौरान गहराई का अंदाजा नहीं होने पर सभी ज्यादा पानी में चले गए और डूबने से चारो बच्चे की मौत हो गई. हादसे के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. वहीं मृत बच्चों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें : नवादा में दोस्तों के साथ स्नान करने गए 9 वर्षीय बच्चे की नहर में डूबने से मौत

नहाने के लिए तालाब में लगाई थी छलांग: घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कुछ बच्चों ने नहाने के लिए नवनिर्मित तालाब में छलांग लगाया था. बच्चों को पानी का अंदाजा नहीं लग पाया और सभी डूबने लगे. तालाब में डूबकर मरने वाले सभी बच्चे अलग-अलग परिवार के हैं. मृत बच्चों में विनोद पासवान के 10 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार, अजय पासवान का 10 वर्षीय पुत्र समीर कुमार, जितेंद्र महतो का 9 वर्षीय पुत्र सरवन कुमार और रितिक शामिल हैं.

छठ पूजा के लिए हुआ था तालाब का जीर्णोद्धार : सभी बच्चों के शव स्थानीय लोगों के द्वारा तालाब से निकाल लिए गए हैं. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं इस हादसे के बाद से हर एक का आंख नम है. महिलाओं की चीत्कार से पूरा क्षेत्र गमगीन हो गया है. बताया जाता है कि गंभीरपुर में एक सरकारी पोखर था. इसकी कुछ महीने पहले ही पंचायत समिति मद से खुदाई की गई थी. इसके बाद इसमें छठ घाट का निर्माण किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.