नालंदा: नालंदा में बेवफा पति की करतूत सामने आई है. मामला सोहसराय थाना क्षेत्र महुआ टोला का है जहां एक विवाहिता की मौत के बाद से हड़कंप मचा है. परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतका के परिवार वालों का कहना है कि पति का अवैध संबंध था और दहेज के लिए विवाहिता को लगातार तंग किया जाता था.
ये भी पढ़ें- तीन दिन पहले ही दिल्ली से लौटा था युवक, शुक्रवार को पेड़ से लटका मिला शव
नालंदा में महिला की हत्या: मृतका की पहचान मो. शाहिद की (24) वर्षीया पत्नी रुबीना परवीन के रूप में हुई है. घटना के संबंध में मृतका के मायके वालों का कहना है कि पैसे की खातिर अक्सर ससुरालवाले रुबीना के साथ मारपीट करते थे. उसे तरह-तरह की यातनाएं दी जाती थी, प्रताड़ित किया जाता था.
बोले परिजन- 'अवैध संबंध और दहेज के कारण मर्डर' : परिजनों ने कहा कि रुबीना के पति मो. शाहिद का उसकी भाभी के साथ अवैध संबंध भी था. जिसका वह अक्सर विरोध किया करती थी. इसी बीच रुबीना का अबॉर्शन भी जबरदस्ती करवाया गया था. बीती रात फिर से इन्हीं बातों को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद हुआ. जिसके बाद ससुराल के लोगों ने गला दबाकर रुबीना की हत्या कर दी.
"2019 में रुबीना की शादी हुई थी. शादी के बाद से इसे तंग किया जा रहा था. रोज मारपीट की जा रही थी. हमलोगों ने एक दिन बैठकर समझाया बुझाया भी था. जब नौ महीने की गर्भवती थी तो पति ने दवा खिलाकर बच्चे को भी मार डाला. हमें कल बताया गया कि बच्ची की तबीयत खराब है. लड़का और पूरे परिवार ने मिलकर हत्या की है. लड़के का उसके भाभी से गलत संबंध भी था. रुबीना विरोध कर रही थी. इसी के बाद उसकी हत्या कर दी गई."- मोहम्मद इमरान, रुबीना के परिजन
'पहले भी गर्भ में ही बच्चे को मारा था': खराब घटना की जानकारी आस-पड़ोस के द्वारा रुबीना के परिजनों की दी गई. किसी ने फोन करके बताया कि रुबीना की हत्या कर दी गई है. जिसके बाद मायके वाले आनन फानन में रुबीना के ससुराल पहुंचे. ससुराल में बताया गया कि उसकी तबीयत खराब होन के चलते बीमारी से मौत हुई है. लेकिन परिजनों का कहना है कि रुबीना का मर्डर हुआ है.
पति को पुलिस ने पकड़ा: दरअसल साल 2019 के दिसंबर महीने में गया जिले के वजीरगंज के भरैती गांव निवासी बद्रउद्दीन की पुत्री रुबीना परवीन की शादी सोहसराय थाना क्षेत्र के स्व. कमरुद्दीन टेलर के पुत्र मोहम्मद शाहिद से हुई थी. वहीं, सोहसराय थाना अध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि हत्या किए जाने की सूचना पर पुलिस महुआ टोला पहुंची. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों सौंप दिया गया है. पति को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
"पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है, हमें महिला की हत्या किए जाने की सूचना मिली थी. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा."- मुन्ना कुमार, सोहसराय थाना अध्यक्ष