ETV Bharat / state

नालंदा में बैटरी चोरी करते पकड़ाया युवक, ग्रामीणों ने पीट-पीटकर कर दी हत्या

author img

By

Published : Mar 23, 2022, 9:36 PM IST

नालंदा में युवक की मौत
नालंदा में युवक की मौत

नालंदा में चोरी (Theft in Nalanda) करते एक युवक पकड़ा गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दी. पुलिस ने युवक को ग्रामीणों से बचाया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा. लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. पढ़ें पूरी खबर..

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में मॉब लिंचिग का मामला (mob lynching at Nalanda) सामने आया है. जहां एक युवक को बैटरी चोरी करते हुए ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया, जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी. जब तक पुलिस पहुंचती ग्रामीणों ने युवक को पीट पीटकर अधमरा कर दिया था. किसी तरह पुलिस ने युवक को अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई. घटना जिले के नालंदा थाना क्षेत्र के नियामत नगर की है.

यह भी पढ़ें: चोरी का शक हुआ तो हैवान बने ग्रामीण, पिटाई से युवक की मौत

तीन दिनों से गांव में बैटरी की चोरी: जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सबैत गांव में पिछले तीन दिनों से टोटो गाड़ी से बैटरी चोरी की घटना हो रही थी. जिससे गांव के लोग काफी आक्रोशित थे. ऐसे में एक युवक को बैटरी चोरी करते कुछ ग्रामीणों ने पकड़ लिया. देखते देखते सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गए और युवक को पीटने लगे. युवक की पहचान सोनू कुमार के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन इससे पहले ही युवक अधमरा हो चुका था.

प्रशासन ने चुप्पी साधी: युवक की मौत के बाद घटनास्थल पर जांच के लिए उच्च अधिकारी पहुंचे है. हालांकि कोई भी घटना के संबंध में कुछ कहने से परहेज कर रहा है. स्थानीय प्रशासन ने चुप्पी साध लिया है. पुलिस के अनुसार युवक को ग्रामीणों से बचाकर इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल (Bihar Sarif Sadar Hospital) भेजा गया था. लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है. प्रारंभिक जांच में युवक के शरीर के ऊपर चोट के निशान मिले है. साथ ही युवक के हाथों की कई अंगुली टूटी हुई मिली है.

यह भी पढ़ें: VIDEO: युवक को बिजली के खम्भे से बांधकर पीटते रहे लोग, तमाशबीन बनी रही भीड़

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.