ETV Bharat / state

बोले CM नीतीश- अब शराब पीने नहीं आता कोई बिहार, शराबबंदी के बाद बढ़ी है पर्यटकों की संख्या

author img

By

Published : Nov 25, 2019, 9:55 PM IST

सीएम नीतीश ने कहा कि शराबबंदी के बाद बिहार में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि बोधगया-गया आने वाले लोग शराब पीने थोड़ी आते हैं. राजगीर में मलमास मेला में आने वाले लोग शराब पीने नहीं आते हैं. पर्यटकों को शराब के सेवन से कोई मतलब नहीं है.

सीएम नीतीश कुमार

नालंदा: सीएम नीतीश कुमार ने तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव का शुभारंभ किया. सीएम ने दीप प्रज्वलित कर महोत्सव की शुरुआत की. सीएम नीतीश कुमार ने यहां आयोजित ग्राम श्री मेले का फीता काटकर उद्घाटन किया. वहीं, अपने अभिवादन में सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार में विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थल में आने वाले पर्यटकों का शराब से कोई लेना देना नहीं है.

सीएम नीतीश ने कहा कि शराबबंदी के बाद बिहार में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि बोधगया गया आने वाले लोग शराब पीने थोड़ी आते हैं. राजगीर में मलमास मेला में आने वाले लोग शराब पीने नहीं आते हैं. पर्यटकों को शराब के सेवन से कोई मतलब नहीं है. सीएम ने आगे कहा कि बिहार में नालंदा विश्वविद्यालय को पुनर्जीवित करने का काम किया गया है. यहां पर्यटकों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. विदेशी पर्यटक की संख्या में 10 लाख और देसी पर्यटकों की संख्या करीब तीन करोड़ तक पहुंची है. उन्होंने कहा कि राज्य में रोप-वे का निर्माण कराया जा रहा है. जल्दी ही ये रोप-वे शुरू हो जाएगा. लेकिन इस रोप-वे को शुरू होने के पहले एक माह तक इसका ट्रायल कराने का निर्देश दिया गया है.

सीएम नीतीश कुमार

राजगीर में जू सफारी- सीएम नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राजगीर में ही जू सफारी का निर्माण कराया जा रहा है, जिसे अगले साल के अगस्त माह तक शुरू कर दिया जाएगा. जू सफारी में जानवर खुला रहेगा और लोग गाड़ी के अंदर के बैठकर इसका आनंद उठा सकेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से पर्यावरण सुरक्षा को लेकर कई सुझाव दिए, जिनमें खेतों में पराली न जलाना भी शामिल रहा.

यह भी पढ़ें- CM नीतीश ने किया राजगीर महोत्सव 2019 का शुभारंभ, पहली रात पंकज उदास के साथ

ऐसे शुरू हुआ महोत्सव
राजगीर महोत्सव की शुरुआत अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर राजगीर में सर्वधर्म प्रार्थना सभा से हुई. सभी धर्म के लोगों को एक सूत्र में पिरोने एवं उन में एकरूपता का संदेश देने के उद्देश्य के चलते महोत्सव का पहला दिन मंगल पाठ के आयोजन शुरू किया गया. सनातन धर्म, जैन धर्म, मुस्लिम धर्म, सिख धर्म के लोग एवं बौद्ध धर्म के लोगों ने अपने-अपने धर्म के अनुसार मंगल पाठ किया. इस दौरान शंख ध्वनि से पूरा समागम केंद्र गुंजायमान होता रहा. कहा जाता है कि सर्व धर्म मंगल पाठ से लोगों में देशभक्ति की भावना प्रबल होती है.

Intro:नालंदा। बझर के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पर्यटन स्थल में आने वाले पर्यटकों का शराब से कोई लेना देना नही है। शराब बंदी के बाद बिहार में पर्यटकों की सांख्य में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि बोधगया गया आने वाले लोग शराब पीने थोड़ी आते हैं राजगीर मलमास मेला में आने वाले लोग शराब पीने नहीं आते हैं । पर्यटकों को शराब के सेवन से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार में नालंदा विश्वविद्यालय को पुनर्जीवित करने का काम किया गया है । यहां पर्यटकों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है । विदेशी पर्यटक की संख्या में 10 लाख और देशी पर्यटकों की संख्या करीब तीन करोड़ तक पहुंच गया। उन्होंने कहा कि राज्य में रोपवे का निर्माण कराया जा रहा है । जल्दी ही नए रोपवे मशुरू हो जाएगा लेकिन इस रोपवे को शुरू होने के पहले एक माह तक ट्राल कराने का निर्देश दिया गया है।


Body:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राजगीर में ही जू सफारी का निर्माण कराया जा रहा है जिसे अगले साल के अगस्त माह तक शुरू कर दिया जाएगा। जू सफारी में जानवर खुला रहेगा और लोग गाड़ी के अंदर के बैट से देख सकेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से पर्यावरण को बचाने के लिए कहा उन्होंने कहा कि खेतों में पराली नहीं जलाएं।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.