ETV Bharat / state

8 अप्रैल को नालंदा में मुख्यमंत्री का जनसंवाद कार्यक्रम, कार्यकर्ताओं संग मंत्री श्रवण कुमार ने बनाई रणनीति

author img

By

Published : Mar 21, 2022, 5:28 PM IST

बिहार सरकार के ग्रामीण विकास कार्य मंत्री श्रवण कुमार 8 अप्रैल को होने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम को लेकर पहुंचे नालंदा, जहां उन्होंने जदयू कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर (Shrawan Kumar meet JDU workers) रणनीति बनायी.

Rural Development Minister Shravan Kumar
ग्रामीण विकास कार्य मंत्री श्रवण कुमार

नालंदा: बिहार सरकार के ग्रामीण विकास कार्य मंत्री श्रवण कुमार सोमवार को नालंदा (Minister Shrawan Kumar reached Nalanda) पहुंचे. जहां उन्होंने 8 अप्रैल को होने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनसंवाद कार्यक्रम (CM Nitish Kumar Jansamavad Karaykarm in Nalanda) को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और रणनीति बनायी. वहीं, एलजेडी के आरजेडी में विलय पर उन्होंने कहा कि इससे बिहार में एनडीए पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- बोचहां उपचुनाव : अमर पासवान हो सकतें है RJD प्रत्याशी, VIP भी दे सकती है समर्थन

जदयू कार्यकर्ताओं के साथ बैठक: बता दें कि नीतीश सरकार में ग्रामीण विकास कार्य मंत्री सह नालंदा विधानसभा क्षेत्र से 7वीं बार विधायक चुने गए श्रवण कुमार नालंदा पहुंचे. जहां जदयू कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका जोरदार स्वागत किया. जदयू कार्यालय में भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी 8 अप्रैल को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नालंदा के 3 प्रखंडों का दौराकर लोगों से जनसंवाद स्थापित करेंगे. इनमें नूरसराय, बेन और बिहार शरीफ़ प्रखंड शामिल है. उसी को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश लाने के लिए बैठक की जा रही है. इसके साथ ही वे कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री के सभा स्थल का जायजा लेंगे.

ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार और नित्यानंद राय में हुई मुलाकात, मंत्रिमंडल में फेरबदल के लगाए जा रहे कयास

एलजेडी के विलय का नहीं होगा असर: वहीं, एलजेडी का आरजेडी में विलय के सवाल पर उन्होंने कहा कि लंबे अरसे से इस तरह की प्रक्रिया चलती रहती है. इससे एनडीए और नीतीश सरकार पर कोई असर होने वाला नहीं है. इसका बिहार में कोई पॉलिटिकल असर नहीं होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.