ETV Bharat / state

नालंदा में गर्भवती महिला की गला दबाकर हत्या, साक्ष्य छुपाने के लिए शव को जलाया

author img

By

Published : Jun 22, 2022, 2:59 PM IST

नालंदा में 4 माह की गर्भवती महिला की गला दबाकर हत्या (Murder In Nalanda) कर दी गई और साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से जल्दीबाजी में शव को जला दिया गया. घटना जिले के सिलाव थाना क्षेत्र की है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

महिला की गला दबाकर हत्या
महिला की गला दबाकर हत्या

नालंदा: बिहार के नालंदा में गर्भवती महिला की गला दबाकर हत्या (Pregnant woman strangled to death) कर दी गई. घटना जिले के सिलाव थाना क्षेत्र करियन्ना गांव की है. जहां बीते 14 जून को ससुराल वालों ने 4 माह की गर्भवती बहू को दहेज की मांग को लेकर गला दबाकर हत्या कर दिया. इसके बाद साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से आनन-फानन में शव को जला दिया. मृतका की पहचान संतोष चौधरी की पत्नी नेहा कुमारी (22 वर्षीय) के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें-'मम्मी ने खाना में दूध-रोटी दी.. तो पापा ने पीट-पीटकर मार डाला..'

गला दबाकर विवाहिता की हत्या: घटना के संबंध में नेहा कुमारी के मायके वालों ने संतोष चौधरी समेत पांच को आरोपित कर दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है. फिलहाल सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. पीड़ित पक्ष ने एसपी कार्यालय पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गुहार लगाया. घटना के संबंध में नेहा के पिता सहदेव चौधरी ने बताया कि वर्ष 2019 में उन्होंने अपनी बेटी की शादी सिलाव थाना क्षेत्र के करियना गांव में संतोष चौधरी के साथ किया था. 2 साल बाद ससुराल वाले दहेज के लिए उनकी बेटी को प्रताड़ित करने लगा और 4 जून को उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.

पति समेत पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज: मृतिका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी 4 माह की गर्भवती थी. बेटी के ससुराल वालों ने फोन कर बताया कि नेहा की करंट लगने से मौत हो गई है. वे लोग जब तक गांव पहुंचे तो घर में कोई नहीं था. आसपास के लोगों से पता चला कि शव को जलाने ले गए हैं. जैसे ही वे लोग वहां पहुंचे बेटी के ससुराल का परिवार वहां से फरार हो गया. जिसका वीडियो उन्होंने बना लिया. वहीं, एसपी अशोक मिश्रा ने पीड़ित परिवार को जल्द न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया और सिलाव थानाध्यक्ष को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज करने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें-एक तरफा प्यार में लड़की की गला दबाकर हत्या, पिता ने थाने में छेड़खानी का दिया था आवेदन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.