नालन्दा: बिहार शरीफ में 10 अप्रैल सोमवार से शहरी क्षेत्र के सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों में पठन पाठन कार्य शुरू होगा. स्कूल कॉलेज अपराह्न 4 बजे तक ही खुले रहेंगे. सभी कोचिंग संस्थान और ट्यूशन सेंटर फिहलाल बन्द रहेंगे. नालंदा के जिलाधिकारी ने यह आदेश जारी किया है. डीएम के आदेश के अनुसार शहर की सभी दुकानों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को भी खुलने की अनुमति दी गयी है. सुबह 6 बजे से संध्या 5 बजे तक ही खुली रहेगी.
इसे भी पढ़ेंः Nalanda Violence: नालंदा हिंसा के आठवें आरोपी पप्पू मियां ने किया सरेंडर, अररिया के फारबिसगंज थाने में हो रही पूछताछ
"सोशल मीडिया के माध्यम से भड़काऊ एवं आपत्तिजनक संवाद फैलाने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई हो रही है. ऐसे मामलों में संलिप्त 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बाहर से शहर में आने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है"- शशांक शुभंकर, डीएम, नालंदा
अफवाहों से बचने की अपीलः बिहार शरीफ मुख्यालय में रविवार को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्ड पार्षदों, भूतपूर्व वार्ड पार्षदों के अलावा गणमान्य लोगों के साथ बैठक की. सभी प्रतिनिधियों से शहर में शांति एवं सद्भाव बनाए रखने को लेकर सुझाव भी लिये. सभी प्रतिनिधियों ने अफ़वाह फैलाने वालों के साथ कठोर कार्रवाई का अनुरोध किया है. वार्डों में गठित वार्ड स्तरीय शांति समिति का नियमित रूप से स्थानीय समुदाय के साथ संवाद जारी रहेगा. जिला प्रशासन ने सभी लोगों से लोगों को अफवाहों से बचने की अपील की.
सोशल मीडिया पर नजरः डीएम ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से भड़काऊ एवं आपत्तिजनक संवाद फैलाने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई हो रही है. ऐसे मामलों में संलिप्त 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बाहर से शहर में आने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है. अभिभावकों से अपने बच्चों की सोशल मीडिया गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए रखने की बात कही गई. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है. इस काम में कई एजेंसी एवं टीम लगी हुई है.