ETV Bharat / state

नालंदा रॉबरी केस: लूट का सोना खरीदने वाला जौहरी गिरफ्तार, 4 आरोपी पहले ही अरेस्ट

author img

By

Published : Mar 1, 2021, 8:04 PM IST

नालंदा में चार फरवरी को हुए स्वर्ण व्यवसायी से डकैती कांड में एक स्वर्ण व्यवसायी को गिरफ्तार किया गया है. उसने चोरी की गई सोने की खरीदारी की थी. इससे पहले चार अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

बरामद किए गए रुपए के साथ नालंदा पुलिस
बरामद किए गए रुपए के साथ नालंदा पुलिस

नालंदा: शहर के सोहसराय थानांतर्गत संगत गली में विगत चार फरवरी को व्यवसायी सुजीत कुमार के घर में हुई डकैती कांड मामले में एक की गिरफ्तारी हुई है. लूट का स्वर्ण आभूषण खरीदने के मामले में एक व्यवसायी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर डाॅ शिब्ली नोमानी ने बताया कि इस घटना के बाद पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- बेउर जेल में बड़े कैदी छोटे बंदी को करा रहा उठक-बैठक, वीडियो वायरल

पहले भी चार अपराधी हुए हैं गिरफ्तार
इसी मामले में पूर्व में भी चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. इस मामले में पुलिस अनुसंधान के दौरान पता चला है कि डकैती के दौरान अपराधियों द्वारा स्वर्ण आभूषण को लूटा गया. उसे राजगीर के निचली बाजार निवासी अमित कुमार जो कि पूजा ज्वेलर्स के मालिक हैं, उनके दुकान में बेचा गया है. अपराधियों द्वारा स्वीकारोक्ति बयान और साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की गयी. पूजा ज्वेलर्स के मालिक अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से 3 लाख 15 हजार रुपए नगद बरामद की गई.

नगद बरामद
नगद बरामद

जल्द होगी अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर डाॅ शिब्ली नोमानी ने बताया कि जो स्वर्ण आभूषण की लूट हुई थी. उसे गला कर बेच दिया गया. बेचे गये सामान की राशि जो प्राप्त हुई थी, उसे बरामद किया गया है. इस घटना को अंजाम देने में कुल सात लोग शामिल थे. उन्होंने बताया कि फरार चल रहे अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों पर स्पीडी ट्रायल चला कर सजा दिलाने का काम किया जाएगा. इस छापेमारी में सोहसराय थानाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह, नंदन कुमार सिंह, चंदन कुमार, डीआईयू टीम सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.