ETV Bharat / state

Nalanda News: नालंदा में पुल के नीचे फेंका मिला नवजात का शव, पहले भी हुई हैं ऐसी घटनाएं

author img

By

Published : Jan 12, 2023, 2:35 PM IST

Updated : Jan 12, 2023, 2:51 PM IST

पुल के नीचे फेका मिला नवजात का शव
पुल के नीचे फेका मिला नवजात का शव

नालंदा में रुई में लपेटा हुआ एक नवजात (newborn Dead body found in nalada) के शव फेंका मिला. जिसके बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं. शव को सबसे पहले कूड़ा चुनने वाले एक व्यक्ति ने देखा. इसके बाद ये खबर आग की तरह इलाके में फैल गई.

नालंदा: बिहार के नालंदा में एक बार फिर मां की ममता कलंकित हुई है. यहां एक पुल के नीचे नवजात का शव (newborn Dead body thrown under bridge in nalada) फेका मिला. जिसके बाद इलाके में ये चर्चा का विषय बना गया. घटना नालंदा के सोहसराय थाना क्षेत्र (Sohsarai police station) की है, पुलिस बच्चे को शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः मानवता तार-तार! गया में नवजात का शव खाते रहे कुत्ते, मोबाइल से वीडियो बनाते रहे लोग

नालंदा में पुल के नीचे रुई में मिला नवजात का शव : नालंदा के सोहसराय थाना क्षेत्र के किसान सिनेमा के पास पुल के नीचे एक नवजात शिशु का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. घटना की सूचना मिलने के बाद सोहसराय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई और शव को कब्जे में लिया.

कूड़ा चुनने वाले एक व्यक्ति ने देखा शवः नवजात का शव रुई में लपेटा हुआ फेका पड़ा था. जिसे कूड़ा चुनने वाले एक व्यक्ति ने देखा और आसपास के लोग इसकी सूचना दी. जिसके बाद वहां लोग एकत्रित हो गए और इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि इलाके में कई अवैध निजी क्लीनिक संचालित किए जा रहे हैं.

क्लीनिक में होता है अवैध तरीके से गर्भपातः लोगों का कहना है कि यहां पर अवैध तरीके से गर्भपात कराया जाता है. जिसकी भनक किसी भी पदाधिकारी को नहीं है. अगर पूरे मामले की जांच कराई जाए तो कई बड़े खुलासे हो सकता है. यह कोई पहला मामला नहीं है अब तक इस इलाके में 3 बच्चे नवजात शिशु का शव मिल चुका है. वहीं, स्थानीय चश्मदीद बताते हैं कि एक महिला ने पहले इसे बोरी में बंद कर फेका था, फिर उसे खोलकर बाहर निकालकर भाग गई.

Last Updated :Jan 12, 2023, 2:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.