ETV Bharat / state

मानवता तार-तार! गया में नवजात का शव खाते रहे कुत्ते, मोबाइल से वीडियो बनाते रहे लोग

author img

By

Published : Dec 12, 2022, 10:45 AM IST

गया जिले के इमामगंज प्रखंड क्षेत्र से मानवीय संवेदना को झंकझोर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक नवजात के शव को कुत्ते नोंच-नोंचकर खाते रहे और वहां मौजूद लोग कुत्ते को भगाने के बजाए इस घटना को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद करने में मसरूफ रहे.

व

गयाः सोशल मीडिया के इस दौर में किसी भी घटना का वीडियो बनाकर अपलोड करना लोगों का शौक बन गया है. बिहार के गया में लोगों का अमानवीय चेहरा देखना को मिला, जहां कुत्ते एक नवजात के शव को नोचते रहे और लोग मोबाइल से इसका वीडियो बनाते रहे. मामला गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र (Imamganj Police Station) का है. घटना का वायरल वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुत्ते (Dog ate dead body of new born in Gaya ) नवजात के शव को नोंच-नोंचकर खाते दिखे. मौके पर मौजूद लोगों ने कुत्तों को भगाने के बजाए इस हृदय विदारक सीन का वीडियो बनाकर वायरल करना ज्यादा बेहतर समझा.


ये भी पढ़ेंः दर्दनाक! नवजात के शव को कुत्ते ने नोंचा, खा गया एक पैर

कुत्तों के हमले से नवजात की मौत : ग्रामीणों ने बताया कि रानीगंज मोरहर नदी के किनारे पर एक नवजात का शव किसी ने फेंक दिया था. वहां शव को कुत्ते नोच-नोच कर खा रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि नवजात लड़की थी. लोग यह भी कह रहे थे कि यहां प्रदेश के मुखिया बेटी पढ़ाओ- बेटी बचाओ का नारा देते है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो बेटी जन्म लेने के बाद नवजात (बच्ची) को मरने के लिए फेंक देते हैं, जिसे कुत्ते आदि जानवर नोंच-नोंचकर खाते हैं. लोगों का कहना था, बेटी जन्म लेने के बाद इसे फेंक दिया गया है. कुत्तों के नोचने खसोटने से नवजात शिशु की मौत हो गई होगी. जबकि कुछ लोगों का कहना था कि संभवत कलयुगी मां ने ऐसा किया होगा. वहीं, शव को कुत्ते के नोच-नोचकर खाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मोटी रकम लेकर की जाती है भ्रूण हत्याः ग्रामीणों ने बताया कि इमामगंज और रानीगंज में दर्जन भर अवैध क्लीनिक संचालित हो रहे हैं. जहां के कथित डॉक्टर बिना डिग्री के महिलाओं का आसानी से प्रसव के दौरान ऑपरेशन करते हैं. इस दौरान कई महिलाओं एवं युवतियों को मोटी रकम लेने के बाद भ्रूण हत्या करवाई जाती है. अवैध तरीके से प्रसव का नतीजा है कि नवजात को इस तरह से फेंक दिया गया और कुत्तों ने नोच खाया. वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि इस तरह से फेंकने के बजाय यदि बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया जाता तो काफी अच्छा रहता.

नवजात का शव देख लोगों को दी सूचनाः इस संबंध में रानीगंज पुल के पास सड़क निर्माण के कार्य में लगे एक कर्मचारी ने बताया कि नवजात को फेंकते हुए उसने किसी को नहीं देखा. जब हम लोगों की नजर कुत्तों पर पड़ी तो देखा कि कुत्ते एक नवजात शिशु को नोंचकर खा रहे थे. इसके बाद हम लोगों ने आसपास के लोगों की इसकी सूचना दी. आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो कुत्ता शिशु के शव को अपने साथ लेकर कहीं दूर झाड़ी में चला गया. फिर काफी खोजबीन की, लेकिन शिशु के शव का कुछ पता नहीं चल सका. ग्रामीणों ने बताया कि उन लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को भी दी, लेकिन पुलिस ने घटनास्थल पर आना मुनासिब नहीं समझा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.