ETV Bharat / state

नालंदा: पुलिस ने 48 घंटों के अंदर अपहृत छात्र को किया सकुशल बरामद

author img

By

Published : Nov 19, 2019, 5:50 PM IST

नवादा के वारसलीगंज के रहने वाले छात्र रजनीश कुमार की रिहाई के एवज में अपहरणकर्ताओं ने उसके परिजनों से 25 लाख की फिरौती मांगी थी. हालांकि, पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे 48 घंटों के अंदर सकुशल बरामद कर लिया.

अपहृत छात्र सकुशल बरामद

नालंदा: पुलिस ने 16 नवंबर को अगवा छात्र को सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने के साथ ही मौके से कार भी जब्त किया है. पुलिस उपाधीक्षक ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि नवादा जिले के बारसलीगंज निवासी छात्र रजनीश कुमार का अपराधियों ने 16 नवंबर को अपहरण कर लिया था जिसे पुलिस ने 48 घंटों के अंदर बरामद कर लिया है.

'पुलिस ने मामले का किया उद्भेदन'
सदर एसडीपीओ ने कहा कि जिले के वारसलीगंज निवासी छात्र रजनीश कुमार के परिजनों से अपहरणकर्ताओं ने 25 लाख की फिरौती की रकम भी मांगी थी. हालांकि, पुलिस की दबिश के कारण अगवा छात्र रजनीश कुमार को 48 घंटों के अंदर ही बारादरी इलाके से सकुशल बरामद कर लिया गया.

पेश है रिपोर्ट

'केस का मास्टर माइंड फरार'
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने एसपी, डीएसपी और डीआईयू की संयुक्त टीम की मदद से छापेमारी कर हमने अपराधियों को पकड़ने में सफलता पाई है. गिरफ्तार अपराधियों में एक शेखपुरा और दूसरा नालंदा जिले के अस्थावां का रहने वाला है. फिलहाल केस का मास्टर माइंड फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

Intro:पिछले 16 अक्टूबर को बिहार थाना इलाके के निकली किला गढ़पर रहस्यमयी तरीके से बीए पार्ट वन के छात्र का अपहरण कर लिया गया था। जिसके बाद पुलिस घटना के पीछे वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान में जुट गई थी। हालांकि पुलिस ने महज कुछ ही घंटों के अंदर अपहृत छात्र को सकुशल बरामद कर लिया।Body: पुलिस टीम में छापेमारी के दौरान एसपी डीएसपी और डीआईयू टीम की मदद से इलाके में जाल बिछाया गया और कड़ी मेहनत के बाद कई इलाकों में छापेमारी के बाद छात्र को सकुशल बरामद कर लिया गया। उक्त बातों की जानकारी पुलिस उपाधीक्षक ने प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि नवादा जिले के बारसलीगंज निवासी छात्र रजनीश कुमार को अपहरणकर्ताओं के द्वारा किसी लड़की के विवाद में मोटरसाइकिल बिठा कर ले गया और उसे 2 दिनों तक जिले के कई थाना क्षेत्रों में छुपाकर रखा। हालांकि पुलिस की दबिश के कारण ही अपहृत छात्र रजनीश कुमार को 48 घंटों के अंदर ही बारादरी इलाके से सकुशल बरामद कर लिया गया।
बाइट--इमरान परवेज सदर एसडीपीओConclusion:अपहरण के पीछे 25 लाख की फिरौती की बात सामने आ रही है। पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करते हुए एक कार को भी बरामद किया गया है।जिससे अपहृत को लाइन अप किया गया था। फिलहाल पुलिस के लिए छापेमारी कर रही है।गिरफ्तार युवक एक शेखपुरा और दूसरा नालन्दा जिले के अस्थावां का रहने वाला है।फ़िलहाल इस केस का मास्टर माइंड फरार है जिसकी गिरफ्तार के लिए छापेमारी पुलिस कर रही है।

राकेश कुमार संवाददाता
बिहारशरीफ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.