ETV Bharat / state

नालंदा: बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलियों से किया छलनी, एक की मौत

author img

By

Published : Aug 2, 2019, 5:14 PM IST

पंचायत चुनाव परिणाम के रंजिश में गांव के कुछ दबंगों ने हत्या कर दी. मृतक न्नी यादव बिहारशरीफ से आ रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और उन पर ताबड़तोड़ गोलियों की बरसात शुरू कर दी.

हत्या के बाद छानबीन करती पुलिस

नालंदा: जिले में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी. मामला छबीलापुर थाना अंतर्गत केसरी बीगहा गांव का है, जहां मुन्नी यादव नामक एक व्यक्ति को अपराधियों नें गोलियों से छलनी कर दिया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना के बाद गांव में तनाव है.

चुनावी परिणाम का रंजिश
मृतक के भतीजे भूपेन्द्र यादव का कहना है कि पंचायत चुनाव परिणाम के रंजिश में गांव के कुछ दबंगों ने हत्या कर दी है. मुन्नी यादव बिहारशरीफ से आ रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और उन पर ताबड़तोड़ गोलियों की बरसात शुरू कर दी. जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

दिनदहाड़े गोलियों से किया छलनी

गांव के दबंगों ने इससे पूर्व चढ़ा दिया था बोलेरो
परिजनों ने बताया कि मुन्नी यादव के भाई राजू प्रसाद पहले से ही पंचायत चुनाव लड़ते थे. इस बार का चुनाव गांव के कुछ दबंगों के दबंगई और धनबल के कारण हार गए थे. जीते हुए प्रत्याशी की ओर से लगातार धमकी दी जाती थी. इसी क्रम में एक बार राजू प्रसाद पर बोलेरो चढ़ा कर हत्या की कोशिश की गई थी. यहीं नहीं 2 माह पूर्व भी गोलीबारी की गई थी. जिसमें वे गंभीर रुप से जख्मी हो गए थे.

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
वहीं, इस मामले पर छबीलापुर थाना के दरोगा राजकुमार उरांव का कहना है कि बिहारशरीफ से लौटने के क्रम में बोलेरो सवार अपराधियों ने मुन्नी यादव नाम के एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी. घटनास्थल से चार खोखा बरामद की गई है. परिजनों ने गांव के कुछ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. फिलहाल मामले की छानबीन चल रही है और अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Intro:नालंदा नालंदा जिले में अपराधियों के पर पुलिस का खौफ पूरी तरह खत्म होता दिख रहा है । अपराधी लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में सफल हो रहा है और पुलिस कुछ भी कर पाने में विफल साबित हो रही है। नालंदा जिले के छबीलापुर थाना क्षेत्र के केसरी बीघा गांव में आज दिन दहाड़े की गई ताबड़तोड़ गोली से एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जाता है कि केसरी बिगहा निवासी मुन्नी यादव को अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर हो गई। घटनास्थल से पुलिस ने 4 धोखा को बरामद किया। बताया जाता है कि मुन्नी यादव को अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी में 5 गोली लगी । इस घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है परिजनों ने पंचायत चुनाव रंजिश का परिणाम बता रहे हैं।


Body:पीड़ित परिवार के अनुसार आज मुन्नी यादव बिहार शरीफ आ रहे थे, तभी गांव के ही कुछ लोगों ने बोलेरो पर सवार होकर आए और उन्हें घेर लिया और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया । करीब 5 गोली उनके शरीर में लगी जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। परिजनों ने बताया कि मुन्नी यादव के भाई राजू प्रसाद वार्ड सदस्य का चुनाव लड़ते थे पूर्व में भी वे वार्ड सदस्य रह चुके थे इस बार भी चुनाव में हार गए थे लेकिन जीते हुए प्रत्याशी द्वारा लगता धमकी दी जा रही थी इसके पूर्व राजू प्रसाद को बोलेरो से टक्कर मारकर हत्या की कोशिश की गई थी लेकिन वह बच गए थे और 4 माह बाद इलाज कराकर बीती रात अपने गांव लौटे थे । परिजनों ने यह भी बताया कि 2 माह पूर्व भी गोलीबारी में उनके एक भाई जख्मी हो गए थे बावजूद इसके पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जा रही थी जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा था। उसी का परिणाम है कि अपराधियों ने आज मुन्नी यादव की गोली मारकर हत्या कर दी।
बाइट। मृतक का भतीजा
बाइट। राजकुमार उरांव, दरोगा


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.