ETV Bharat / state

नालंदा में बंदूक की नोंक पर लूट, घरवालों को बंधक बनाकर लाखों कैश समेत ज्वेलरी उड़ाए

author img

By

Published : Jan 9, 2023, 4:56 PM IST

नालंदा में बंदूक की नोंक पर लूटपाट
नालंदा में बंदूक की नोंक पर लूटपाट

Nalanda News: नालंदा में बंदूक के नोंक पर लूटपाट (Loot In Nalanda) की घटना को अंजाम दिया गया है. घरवालों के अनुसार बदमाशों ने बंदूक दिखाकर डराया. उसके बाद चुपचाप मुंह बंद कर घर में बैठने को कहा. जिसके बाद वहां से महंगे सामान, गहने और कैश लेकर फरार हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

नालंदा: बिहार के नालंदा में बंदूक दिखाकर लूटपाट (Loot In Businessman House At Nalanda) करने का मामला सामने आया है. अस्थावां थाना क्षेत्र में मदरसा फैजुल के पास नकाबपोश लुटेरों ने व्यवसायी के घर में घुसकर परिवार के लोगों को बंधक बनाया और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लूट की जानकारी ली और जांच पड़ताल में जुट गए. पीड़ित के अनुसार पांच लाख रूपए कैश के सहित लाखों रूपए के गहने और कई कीमती सामानों को लेकर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें: सुपौल में अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी से लूटे 4 लाख के आभूषण, विरोध किया तो मार दी गोली

बंदूक की नोंक पर लूटपाट: यह मामला जिले के अस्थावां गांव स्थित मदरसा फैजुल का है. जहां एक व्यवसायी के घर में कुल आठ से दस की संख्या में लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. यहां पर कारोबारी के घर से नगदी कैश के साथ लाखों रूपए के गहने समेत कई महंगे सामान लेकर लूटेरे फरार हो गए. जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित व्यवसायी गुड्डू कुमार (पिता वरुण साव) से मामले की जानकारी ली है. इन सबके बाद व्यवसायी ने बताया कि जिस जगह से चोर हमारे घर में घुसे थे. वहां पर एक खेत में सैकड़ों नशेड़ी और जुआरियों का जमावड़ा लगा रहता है. हमें आशंका है कि उन्हीं लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पहले भी पुलिस को शिकायत की लेकिन उन लोगों पर कार्रवाई नहीं की गई.

गोली मारने की धमकी दी: उन्होंने बताया कि रात के समय हमारे घर की दीवार के सहारे कुल 8 से 10 की संख्या में लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया है. हमारे घर में घुसने के बाद सभी लोगों का हाथ पैर बांधकर बैठने को कहा. उसके बाद मेरे कनपट्टी पर पिस्तौल सटाया और सारे जगह के ताले खुलवाकर कैश के साथ जेवर और कई कीमती सामान लेकर वहां से फरार हो गए. इस दौरान सारे परिवार के लोगों को धमकाया कि अगर शोर गुल मचाया तो सारे लोगों को गोली मार देंगे. जिसके बाद वे सारे लोग घर के मुख्य द्वार को खुलवाकर सामान सहित फरार हो गए. अस्थावां थानाध्यक्ष शोएब अख्तर ने बताया कि पहले भी ऐसे मामले की जानकारी मिली. तत्काल इलाके में लूटपाट के बारे में जानकारी मिली है. हमलोग इस मामले की तहकीकात में लगे हुए हैं.-

"मेरे कनपट्टी पर पिस्तौल सटाया और सारे जगह के ताले खुलवाकर कैश के साथ जेवर और कई कीमती सामान लेकर वहां से फरार हो गए. इस दौरान सारे परिवार के लोगों को धमकाया कि अगर शोर गुल मचाया तो गोली मार देंगे".- गुड्डू कुमार, व्यवसायी

यह भी पढ़ें- ग्राहक बनकर CSP केंद्र पहुंचे बदमाश, हथियार दिखाकर 2.30 लाख रुपये लूटे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.