ETV Bharat / state

बिहार की तस्वीर बदलेगी हर घर गंगाजल योजना, जानिए क्या है नीतीश का ये ड्रीम प्रोजेक्ट

author img

By

Published : Nov 28, 2022, 8:49 AM IST

Updated : Nov 28, 2022, 9:03 AM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा जिले के राजगीर से अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'हर घर गंगाजल' योजना की शुरुआत की. दरअसल, हर घर गंगाजल योजना (Har Ghar Gangajal Scheme) के तहत गंगा नदी के पानी को ट्रीटमेंट प्लांट से प्यूरीफाई कर राजगीर के अलग अलग इलाकों में पहुंचाया गया है. इसी के तहत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज गया और बोधगया में भी इस परियोजना का लोकार्पण करेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

हर घर गंगाजल योजना
हर घर गंगाजल योजना

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट (CM Nitish Kumar Dream Project ) हर घर गंगाजल योजना (Har Ghar Gangajal Scheme) की रविवार से शुरूआत हो गई है. नालंदा जिले के राजगीर से नीतीश कुमार ने गंगा जल आपूर्ति परियोजना का लोकार्पण किया. इसके साथ ही राजगीर शहर में हर घर गंगाजल पहुंचाने की योजना की भी शुरूआत हो गई. आइये जानते हैं कि आखिर क्या है, मुख्यमंत्री का ये ड्रीम प्रोजेक्ट और क्यों इसकी चर्चा हर जगह हो रही है.

ये भी पढ़ें- राजगीर में गंगाजल आपूर्ति योजना का लोकार्पण, सीएम बोले- 'सफल हुई तो पटना के लिए भी होगी प्लानिंग'

बिहार की तस्वीर बदलेगी हर घर गंगाजल योजना : बिहार के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में दिसंबर 2019 में गया में हुई कैबिनेट की विशेष बैठक में अतिमहत्वाकांक्षी गंगाजल आपूर्ति परियोजना को मंजूरी दी गई. इसी के अंतर्गत हर घर गंगाजल योजना शुरू की जा रही है. ये योजना गंगा नदी के अधिशेष जल को दक्षिण बिहार के जल संकट वाले शहरों में ले जाकर पेयजल के रूप में उपयोग करने की अनूठी परिकल्पना है. देश में पहली बार गंगा नदी के बाढ़ के पानी को पेयजल के रूप में परिवर्तित कर 7.5 लाख लोगों की प्यास बुझाने का लक्ष्य रखा गया है.

क्या है नीतीश का ये ड्रीम प्रोजेक्ट : बिहार सरकार द्वारा 2051 तक जनसंख्या वृद्धि का अनुमान लगाते हुए इस परियोजना का निर्माण किया गया. आने वाले भविष्य में इस परियोजना से लगभग 25 लाख से अधिक लोगों को लाभ होगा. जानकारी के मुताबिक गंगा जल आपूर्ति परियोजना बिहार ही नहीं देश में अपनी तरह की यह पहली योजना है.

हर घर गंगाजल योजना का पहला चरण पूरा : इस परियोजना के माध्यम से बाढ़ के मौसम के दौरान गंगा नदी का पानी लेकर जल संकट वाले इलाकों में ले जाया जाएगा और तीन जलाशयों में इसे संग्रहित किया जाएगा. जमा किए पानी को जल उपचार संयंत्रों में उपचारित कर पूरे वर्ष घरों में आपूर्ति की जाएगी. मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एमईआईएल) ने मई 2020 में इस परियोजना का निर्माण कार्य शुरू किया और निर्धारित समय के भीतर पहले चरण को पूरा किया गया है.

'भूजल स्तर को फिर से जीवंत करने में भी मिलेगी मदद' : बिहार के जल संसाधन मंत्रालय में सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया ''राज्य की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि उत्तर बिहार के बड़े इलाके को हर साल बाढ़ का सामना करना पड़ता है. वहीं दक्षिण बिहार के कई जिलों को हर साल सूखे का सामना करना पड़ता है. दक्षिण बिहार में कई जगहों पर भूजल स्तर भी नीचे चला गया है. धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण नालंदा, गया और बोधगया में हर साल लाखों देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं, मगर इन शहरों में गर्मियों में पेयजल की कमी हो जाती है.'' - संजय कुमार अग्रवाल, सचिव, जल संसाधन मंत्रालय, बिहार

हाथीदह से कैसे गंगाजल पहुंच रहा है राजगीर ?: हाथीदह पटना जिले के मोकामा शहर में एक जगह है जहां से परियोजना शुरू होती है. यहां गंगा नदी से पानी के स्रोत के लिए एक इंटेक पंप हाउस बनाया गया है. इस पंप हाउस की कुल क्षमता 19.4 क्यूमेक्स है. पहले चरण में यह 5.450 क्यूमेक्स पानी छोड़ेगा. इसमें तीन मोटरें लगाई गई हैं, जिसमें से दो काम कर रही हैं और एक को स्टैंडबाय के रूप में रखा गया है.

ऐसे लोगों के घरों तक पहुंचेगा गंगाजल: हाथीदह से राजगीर में बने डिटेंशन टैंक में 2.4 मिलियन व्यास के पाइपलाइन नेटवर्क के माध्यम से पानी भेजा जाएगा, वहां से इसे गंगाजी राजगृह जलाश्य, घोरा कटोरा झील और 24 एमएलडी जल शोधन संयंत्र (डब्ल्यूटीपी) में वितरित किया जाएगा. फिर इस पानी को उपचारित कर लोगों के घरों में भेजा जाएगा. गंगा नदी से पानी लाने के लिए कुल 151 किलोमीटर लंबाई वाली पाइपलाइन बिछाई गई है.

राजगीर से हर घर गंगाजल योजना की शुरुआत : हर घर गंगाजल योजना के पहले चरण की शुरूआत नालंदा जिले के राजगीर से हुई है. यहां शहर के 19 वाडरें के करीब 8031 घरों में पेयजल के लिए गंगाजल की आपूर्ति की जाएगी. इस योजना के तहत प्रतिव्यक्ति प्रतिदिन 135 लीटर शुद्ध जल की आपूर्ति का लक्ष्य रखा गया है. नीतीश कुमार इसके अगले दिन 28 नवंबर को इसी चरण में बिहार के गया और बोधगया में भी इस परियोजना का लोकार्पण करेंगे. वहीं योजना के दूसरे चरण में जून 2023 तक नवादा में भी हर घर गंगाजल पहुंचाने का लक्ष्य है.

Last Updated :Nov 28, 2022, 9:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.