ETV Bharat / state

नालंदा के पावापुरी थाना में लगा जनता दरबार, जमीन से जुड़े मामलों का हुआ निष्पादन

author img

By

Published : Jan 29, 2022, 7:51 PM IST

पावापुरी थाना में लगा जनता दरबार
पावापुरी थाना में लगा जनता दरबार

नालंदा के गिरियक और पावापुरी थाना और में जनता दरबार (Janata Darbar at Pawapuri police station in Nalanda) लगाकर पुलिस पदाधिकारियों ने जमीन से जुड़े मामलों का निपटारा किया. इस दौरान दोनों पक्षों की सहमति और प्रशासन के सहयोग से कई मामले आसानी से सुलझ गए.

नालंदाः राजगीर प्रखंड के पावापुरी थाना (Pawapuri police station) में जनता दरबार लगाकर जमीन से जुड़े मामलों की सुनवाई की गई. इस दौरान जमीन विवाद के कई मामलों का निपटारा (Execution Of Land Dispute In Nalanda) दोनों पक्षों की सहमति और प्रशासन के सहयोग से किया गया. इस दौरान भूमी विवाद के अलावा भी कई अन्य मामले भी सामने आए. जिस पर पुलिस पदाधिकारियों ने अगली तिथि में सुनवाई की बात कही.

ये भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री आवास योजना: मसौढ़ी में जमीन दस्तावेज की कमी के कारण 955 लाभुकों का आवेदन रिजेक्ट

जिला के राजगीर अनुमंडलीय क्षेत्र गिरियक और पावापुरी थाना में शनिवार को जनता दरबार लगाया गया. जिसमें जमीन विवाद के कई मामले का निष्पादन हुआ. इस दौरान जमीन विवाद के अलावा भी कई मामले आए. जिसमें कुछ प्राप्त आवेदनों की जांच की गई और अगली सुनवाई के लिए तिथि तय की गई.

इस जनता दरबार में राजगीर एसडीओ अनिता सिन्हा, राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी अलख निरंजन यादव, थाना प्रभारी शकुंतला कुमारी, गिरियक थाना प्रभारी संजीव कुमार, राजस्व अधिकारी सोनम राज, कर्मचारी शुभाष चंद्र बोस और कई शिकायतकर्ता की मौजूद थे.

यह भी पढ़ें - पटना: आवास के लिए भटक रहा दिव्यांग दंपति, पॉलिथीन टांग कर ठंड में रहने को है विवश

गिरियक थाना में आयोजित जनता दरबार में जमीनी विवाद के एक मामले आए जिसे दस्तावेजों के आधार पर दोनों की सहमति से समझौता करा दिया गया. वहीं पावापुरी थाना में आयोजित जनता दरबार में कुल 5 मामले सुनवाई हुई. जिसमें दोनों पक्षों के फर्द ब्यान सुनकर उनके दस्तावेजों के आधार पर 3 मामले का निष्पादन किया गया. शेष दो मामलों के निष्पादन के लिए दूसरा तिथि तय किया गई.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.