ETV Bharat / state

घर के बाहर मछली पकड़ने से किया मना तो दिव्यांग को मार दी गोली

author img

By

Published : Aug 11, 2021, 12:13 PM IST

नालंदा जिले के धोबिया टोला गांव में मामूली विवाद को लेकर एक दिव्यांग की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हालांकि पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है.

हत्या
हत्या

नालंदा: बिहार के नालंदा (Nalanda) जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. आए दिन किसी न किसी बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं. वहीं ताजा मामले में अपराधियों ने एक दिव्यांग की गोली मारकर हत्या कर दी है. जिसके बाद से ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल है.

इसे भी पढ़ें: Crime In Vaishali: बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर शख्स को मार दी गोली, बेड पर मिला शव

मामला एकंगरसराय थाना क्षेत्र (Ekangarsarai Police Station) के धोबिया टोला गांव का है. बताया जा रहा है कि दिव्यांग मदन प्रसाद के घर के सामने पइन में तीन लोग मछली पकड़ रहे थे. मदन प्रसाद की पत्नी ने मछली पकड़ने वाले लोगों को मना किया. इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई.

ये भी पढ़ें: कटिहार में अपराधियों का तांडव, CJM आवास के पास शख्स की गोली मार की हत्या

गांव में जैसे ही बिजली कटी वैसे ही तीन की संख्या में अपराधियों ने घर में घुसकर दिव्यांग मदन प्रसाद की गोली मारकर हत्या (Handicapped Shot Dead) कर दी. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. मृतक के पुत्र ने बताया कि घटना के बाद उसने तीन लोगों को भागते हुए देखा था.

हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है. घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है.

बता दें कि इससे पहले भी जिले में हाल के दिनों में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है. बीते 4 अगस्त को लोदीपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर 6 लोगों की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद नालंदा के पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाथ एस के नेतृत्व में पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. इस खबर की पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें...

इसे भी पढ़ें: Nalanda Crime: 20 सालों से चल रही थी अदावत, गरजी बंदूकें तो गिर गयी 6 लाशें

इसे भी पढ़ें: नालंदा में गूंजती रही गोलियां और सोती रही पुलिस, लोगों ने कहा- थाना के कारण बही खून की नदियां

इसे भी पढ़ें: 50 बीघा जमीन के लिए गरजी थी बंदूकें, देखते ही देखते बिछ गई 6 लाशें

इसे भी पढ़ें: नालंदा नरसंहार: पीड़ित के परिजनों से मिलकर बोले मंत्री श्रवण कुमार- 'जो दोषी होगा वो बचेगा नहीं'

इसे भी पढ़ें: Nalanda Crime: लोदीपुर 'नरसंहार' मामले में छबीलापुर थानाध्यक्ष निलंबित, SIT को जांच का जिम्मा

इसे भी पढ़ें: नरसंहार: गोलियों की गूंज और 6 लाशों को एक साथ देख सहमा था लोदीपुर, अब छाई है विरानगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.