ETV Bharat / state

नालंदा पुलिस ने दिनदहाड़े लूटकांड का किया खुलासा, 5 अपराधी लूट के नवदी व सामानों के साथ गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 2, 2023, 7:19 PM IST

नालंदा पुलिस ने दिनदहाड़े लूटकांड का सफल उद्भेदन किया (DSP Shibli Nomani Press Conference On Nalanda Loot) है. पुलिस के अनुसार बीते 29 दिसंबर को महिला को घर में बंधक बनाकर लूट को अंजाम दिया गया था. पढ़ें पूरी खबर...

नालंदा पुलिस ने लूटकांड का उद्भेन किया
नालंदा पुलिस ने लूटकांड का उद्भेन किया

नालंदा लूटकांड का सफल उद्भेदन

नालंदा: बिहार के नालंदा लूटकांड में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया (Five Accused arrested In Nalanda Loot Case) गया है. दीपनगर थाना क्षेत्र में बीते 29 दिसंबर को विधवा महिला को घर में बंधक बनाकर लूटपाट की गयी थी. इस लूटपाट की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी शिबली नोमानी ने लूटेरों की गिरफ्तारी के लिए एसपी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया. उसके बाद प्रेस कॉफ्रेंस कर जानकारी दी है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से लूटे गए कुल 72 हजार कैश के साथ कई सामानों को बरामद किया है.

यह भी पढ़ें: मोतिहारी में फ्लिपकार्ट ऑफिस में 5 लाख की लूट, हथियार के बल पर मचाया उत्पात

लूटकांड में पांच आरोपी गिरफ्तार: दरअसल जिले में बीते 29 दिसंबर को अयोध्या नगर इलाके में दूध पहुंचाने के बहाने अपराधी घर में घुस गए. उसके बाद विधवा मनरेगा कर्मी महिला को घर में अंदर बंधक बनाकर घंटों तक घर में लूटपाट की. जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. जब इस बात की खबर पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा को मिली. तब उन्होंने सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी के नेतृत्व में टीम को गठित किया और त्वरित कार्रवाई करते हुए 72 घंटे के भीतर कार्रवाई करने की बात कही. जिसके बाद फुल एक्शन के मूड में आकर डीएसपी ने 5 अपराधियों को लूट के गहने, कुल नकद 72000 रुपए और अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार किया है.


डीएसपी ने पीसी कर दी जानकारी: सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि तकनीकी अनुसंधान के जरिए मामले का सफल उद्भेदन कर दिया गया है. इस घटना का मास्टरमाइंड राजू कुमार उर्फ बम भोला है. जो दीपनगर थाना क्षेत्र के विजवनपर गांव का निवासी है. उसकी निशानदेही पर अन्य 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जो इस लूटपाट की घटना में संलिप्त था. इसके साथ ही मनीष कुमार भी शामिल है. जबकि अन्य चारों मास्टर माइंड लूटपाट के पहले स्थान का रेकी करता था. इन अपराधियों के पास से सोने, चांदी के लूटे गए गहने, 72 हजार नगदी, बाइक, घड़ी, दो बैग, वाईफाई और अन्य दस्तावेज बरामद हुआ है.

"तकनीकी अनुसंधान के जरिए मामले का सफल उद्भेदन कर दिया गया है. इस घटना का मास्टरमाइंड राजू कुमार उर्फ बम भोला है. जो दीपनगर थाना क्षेत्र के विजवनपर गांव का निवासी है. उसके निशानदेही पर अन्य 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जो इस लूटपाट की घटना में संलिप्त था".- डॉ. शिब्ली नोमानी, डीएसपी

यह भी पढ़ें: हाजीपुर में अंधाधुंध फायरिंग, 2 लोगों को लगी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.