ETV Bharat / state

Nalanda Blast Case: नालंदा ब्लास्ट मामले में 6 लोगों पर FIR दर्ज, अब तक 3 गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 24, 2023, 2:35 PM IST

नालंदा में बिहार थाना क्षेत्र के बड़ी दरगाह के पास हुए बम ब्लास्ट मामले में अब तक 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है, इनमें से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है.

नालंदा ब्लास्ट मामले में 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज
नालंदा ब्लास्ट मामले में 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज

नालंदाः बिहार के नालंदा में बड़ी दरगाह के नया टोला पहाड़पुर मोहल्ले में शनिवार को हुए धमाके मामले पुलिस पूरी तरह सख्त दी रही है. इस घटना में बिहार थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने अपने बयान पर मामला दर्ज किया है. घटना के बाद पुलिस जख्मी की तालाश में जुट गई थी क्योंकि धमाके के बाद सभी जख्मी फरार हो गए थे और छुपकर इलाज कराने में जुटे थे, लेकिन घटना के बाद से ही पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी की गई और फिर छुपे हुए दो जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों जख्मी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Nalanda Blast: पहाड़पुरा में ब्लास्ट मामले की जांच के लिए पहुंची एफएसएल की टीम, कई अहम सुुराग मिले

सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचानः बता दें कि शनिवार के दोपहर को बिहार थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी एक झोपड़ी से धुएं का गुब्बार निकल रहा है. सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस के साथ-साथ सदर डीएसपी, एसडीएम, डीएम, एसपी समेत अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच करने में जुट गए थे. इतना ही नहीं पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला था. जिसमें स्पष्ट रूप से देखा गया था कि धुएं का गुबार निकाल रहा था फिर झोपड़ी से तीन,चार लोग जख्मी होकर भागते हुए देखे गए थे. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जख्मी की पहचाना हुई फिर जख्मी को खोजकर निकाला गया.

मामले में तीन आरोपी गिरफ्तारः वहीं, एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर उसी दिन सैंपल इकट्ठा किया था. थाना में दर्ज हुए मामला में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत सभी आरोपी है, एक जख्मी को शनिवार की रात मोहम्मद आदिल उर्फ खन्ना को इलाज कर लिए लाया गया था. वहीं बीती रात भी एक जख्मी मोहम्मद जॉन को जख्मी हालत में घर से पुलिस ने पकड़कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक और आरोपी मो. शकील को पुलिस गिरफ्तार का पूछताछ कर रही है. इस धमके के मामले में कुल 6 लोगों को आरोपित किया गया है जिसमें,( 1) मोहम्मद अख्तर उर्फ देहाती, (2) मोहम्मद आदिल उर्फ खन्ना (3) मोहमद जॉन (4) मोहम्मद रॉकी (5) मोहम्मद शकील (6) मुमताज सभी जिले के रहने वाले हैं.

फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारीः एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि धमाके मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी ने बताया कि दो जख्मी है, जिसे इलाज कराया जा रहा है और एक से पूछताछ की जा रही है. एसपी ने बताया कि सभी पहलू पर जांच चल रही है, एफएसएल की टीम की जांच की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. पुलिस और भी छापेमारी कर रही है, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी, वहीं इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि अफवाह से लोग बच सके.

"सभी पहलू पर जांच चल रही है, एफएसएल की टीम की जांच की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. पुलिस और भी छापेमारी कर रही है, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी"- अशोक मिश्रा, एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.