ETV Bharat / state

नालंदा में बार-बालाओं ने लगाए ठुमके, 10 पर FIR

author img

By

Published : Jul 21, 2020, 10:17 PM IST

नालंदा के भागन बीघा में सोमवार की रात लोगों ने गानों पर जमकर डांस किया. लोगों ने इस दौरान जमकर लॉकडाउन का उल्लंघन भी किया. पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है.

Jdjf
Jxjx

नालंदा: कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इससे बचाव को लेकर केंद्र और राज्य सरकार लगी हुई है. वहीं, सीएम नीतीश के द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगातार कवायद की जा रही है ताकि कोरोना संक्रमण पर रोक लगायी जा सके, लेकिन उन्हीं के गृह क्षेत्र नालंदा में तमंचे पर कमरिया डांस के आगे लॉकडाउन दम तोड़ती नजर आ रही है.

भागन बीघा का मामला

मामला जिले के भागन बीघा ओपी क्षेत्र अंतर्गत बोकना गांव का है, जहां लोग सोमवार की रात जमकर ठुमके लगाए. इस दौरान न सोशल शारीरिक दूरी और न ही मास्क का उपयोग किया गया. बोकना गांव में शराब माफिया भी काफी सक्रिय है. यही कारण है कि इस गांव में रात के वक्त जाने में लोग कतराते हैं.

10 लोगों पर प्राथमिकी

वहीं, इसकी सूचना मिलने पर डीएसपी विधि व्यवस्था के नेतृत्व में रहुई थाना भागन बीघा थाना समेत चार थाना मिलकर बोकना गांव में जाकर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान डीजे, टेबल, कुर्सी समेत अन्य सामान को जब्त किया. पुलिस ने इस दौरान 10 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की है और सभी की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

सभी आरोपी फरार

फिलहाल, सभी फरार बताये जा रहे हैं. वहीं, पुलिस ने इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल लोगों के द्वारा बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश के तहत कार्यक्रम कराने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.