ETV Bharat / state

Nalanda News: दो पत्नियों में झोटम-झोट्टी.. दूसरी को देखते ही पीटने लगी पहली.. पति बोला- 'दोनों को रखूंगा'

author img

By

Published : Jun 3, 2023, 7:28 PM IST

नालंदा में एक अनार सौ बीमार वाली कहावत उस वक्त चरितार्थ होती नजर आई, जब बिहार शरीफ सदर अस्पताल में एक युवक पर दो महिलाओं ने अपना पति होने का दावा कर दिया. इसके बाद तीनों में जमकर लात-घूंसे और चप्पल की बरसात हुई. काफी देर तक हो-हंगामा चलता रहा. फिर सभी अपने-अपने रास्ते निकल लिये. पढ़ें पूरी खबर..

nalanda Etv Bharat
nalanda Etv Bharat

नालंदा में एक पति के लिए दो महिलाओं के बीच मारपीट

नालंदा: बिहार के नालंदा में एक पति और दो पत्नी के बीच जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा चला. मामला बिहार शरीफ सदर अस्पताल का है. हंगामा होते देख सदर अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल बन गया और लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने तीनों को बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों नहीं मानें और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते नजर आए. विवाद इतना बढ़ गया कि अस्पताल परिसर से सदर अस्पताल चौक तक लात घुसे और चप्पल चले.

ये भी पढ़ें: Bihar Crime : दिल्ली गए पति ने रचाई दूसरी शादी, पहली पत्नी ने दो बच्चों के साथ खुद का गला काटा

दूसरी पत्नी को लेकर पहुंचा था अस्पताल: दो महिलाओं के बीच काफी देर तक गुत्थम गुत्थी होती रही. इस बीच पति फंसा रहा, लेकिन लोग वहां खड़े होकर तमाशबीन बने रहे और वीडियो बनाते दिखे. दरअसल, युवक प्रेमजीत कुमार प्रदेश में रहकर मजदूरी करता है और वह बिहार शरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र के मछली मंडी का रहने वाला है. उसकी दूसरी पत्नी अनीशा कुमारी गर्भवती थी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आया था. इस बात का पता चलने पर पहली पत्नी जूली कुमारी भी वहां पहुंच गई.

तीन माह पूर्व की है दूसरी शादी: प्रेमजीत ने तीन माह पूर्व नवादा जिले की रहने वाली अनीशा कुमारी से शादी की थी. जैसे ही इसकी भनक पहली पत्नी जूली कुमारी को मिली. वह अपने सहयोगी के साथ अस्पताल पहुंची और पति से बहस करने लगी. पहली पत्नी का आरोप है कि उसकी शादी 10 साल पूर्व हुई थी और उसे दो बच्चे भी हैं. प्रदेश में रहकर मजदूरी की बात कहकर निकला और धोखे से दूसरी शादी कर ली. अब चोरी छिपकर दूसरी जगह रह रहा था.

"पहली पत्नी मुझे दस साल से प्रताड़ित कर रही थी. मैं दूसरी पत्नी के साथ ही रहूंगा, लेकिन अगर पहली पत्नी भी रहना चाहती है तो मेरे घर पर मां के साथ रहे. मैं हर महीना खर्च भेज दूंगा, लेकिन दोनों को एक साथ नहीं रख सकता हूं" - प्रेमजीत कुमार, पति

दोनों पत्नी को साथ रखना चाहता है युवक: वहीं, पति प्रेमजीत कुमार ने पहली पत्नी पर आरोप लगाया कि वह उसे प्रताड़ित करती थी. इसलिए दूसरी शादी कर ली. उसने अनीशा से नवादा में कोर्ट मैरिज कर लिया. लड़के का कहना है कि मैं दोनों को साथ रखना चाहता हूं, लेकिन पहली पत्नी हमारी मां के साथ रहेगी. उसका खर्च हर महीने दूंगा और मैं दूसरी पत्नी के साथ बाहर रहूंगा. इसके बाद रास्ते में खूब हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. फिलहाल पहली पत्नी महिला थाना गुहार लगाने गई है. जबकि पति दूसरी पत्नी को लेकर फरार हो गया है.

"मुझे इनकी पहली शादी के बारे में सब पता था. फिर भी मैंने इनके साथ शादी की है और मैं इनके साथ ही रहूंगी"-अनीशा कुमारी, दूसरी पत्नी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.