ETV Bharat / state

Watch Video : भोजपुरी गायक गुंजन सिंह के कार्यक्रम में पुलिस ने चटकाई लाठी, भगदड़ मचने से कई लोग घायल

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 7, 2023, 3:43 PM IST

नालंदा में गुंजन सिंह के कार्यक्रम में हंगामा
नालंदा में गुंजन सिंह के कार्यक्रम में हंगामा

नालंदा में गुंजन सिंह के कार्यक्रम में हंगामा हो गया. यहां जन्माष्टमी के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था. मंच पर पूर्व मंत्री आरसीपी सिंह भी मौजूद थे. इसी दौरान दर्शकदीर्घा में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस ने लाठी भांजना शुरू कर दिया. इससे भगदड़ की स्थिति बन गई. पढ़ें पूरी खबर..

नालंदा में गुंजन सिंह के कार्यमक्र में हंगामा

नालंदा : बिहार के नालंदा में भोजपुरी गायक गुंजन सिंह के कार्यक्रम में भगदड़ मच गई. दरअसल, इस्लामपुर में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गुंजन सिंह को बुलाया गया था. इस कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा नेता आरसीपी सिंह को बुलाया गया था. उनके साथ पूर्व मंत्री प्रेम कुमार भी थे. इसी बीच अपने चहेते कलाकार की एक झलक पाने के लिए दर्शक बेकाबू होने लगे. तभी पुलिस ने लाठी चलाना शुरू कर दिया. इसके बाद सभी लोग कार्यक्रमस्थल से बाहर भागने लगे और अफरा-तफरी मच गई.

ये भी पढ़ें : नालंदा रजिस्ट्री ऑफिस में जमकर चले लात-घूंसे, जमीन बंटवारे को लेकर दो परिवारों के बीच हुआ विवाद

बीजेपी नेता ने किया था कार्यक्रम का आयोजन : कार्यक्रम के बीच पुलिस के लाठी भांजने से मची भगदड़ में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए. जन्माष्टमी के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम का आयोजन भाजपा नेता महेंद्र यादव ने किया था. कार्यक्रम में भोजपुरी गायक गुंजन सिंह भी पहुंचे थे. उनके गाने पर समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी. अपने चहेते गायक की एक झलक पाने के लिए दर्शकों में थोड़ी बहुत धक्का मुक्की होने लगी. बस पुलिस ने लाठी चटकाना शुरू कर दिया. पुलिस के सामने जो भी आया उसकी पिटाई कर दी गई.

लाठीचार्ज के बाद स्थगित हो गया कार्यक्रम : यह मामला रात 2 बजे का बताया जा रहा है. लाठीचार्ज होने के बाद कार्यक्रम थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया. इसके बाद जैसे ही कार्यक्रम फिर से शुरू होता, कुछ ही देर में बारिश भी शुरू हो गई. इस कारण कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ गया. वहीं, इस मामले में हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी ने बताया कि "उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है. भीड़ नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग किया गया होगा".

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.