ETV Bharat / state

Nalanda News : नालंदा में 15 हजार रिश्वत लेते अमीन गिरफ्तार, निगरानी की टीम ने रंगेहाथ दबोचा

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 6, 2023, 9:37 PM IST

बिहार के नालंदा में शुक्रवार को एक अंचल अमीन को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. उसके खिलाफ पूर्व में ही पीड़ित ने शिकायत दर्ज की थी. इसके बाद से ही निगरानी विभाग की उस पर नजर थी. पढ़ें पूरी खबर..

नालंदा में रिश्वत लेते अमीन गिरफ्तार
नालंदा में रिश्वत लेते अमीन गिरफ्तार

नालंदा : बिहार में हर स्तर पर रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार देखने को मिल रहा है. यहां छोटे से छोटे के काम के लिए घूस लेना आम बात है. खासकर जमीन जगह के मामले में अंचल कार्यालय व उससे जुड़े अधिकारी और कर्मी का आए दिन रिश्वत लेते पकड़े जाने का मामला सामने आते रहता है. ऐसा की एक मामला नालंदा जिले में सामने आया है. यहां एक अमीन को 15000 रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया.

ये भी पढ़ें : रिश्वत लेते बेतिया सीओ रंगे हाथ गिरफ्तार, लगातार घूस लेने का लग रहा था आरोप

15 हजार लेते पकड़ा गया अमीन : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने एक अंचल अमीन को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी अंचल अमीन मनोज कुमार को अंचल कार्यालय नगरनौसा से गिरफ्तार किया गया. इस मामले में परिवादी अजय कुमार ने एसआईबी में शिकायत दर्ज कराई थी कि मनोज कुमार ने उनसे जमीन की रिपोर्ट देने के लिए रिश्वत की मांग की थी. एसआईबी ने सत्यापन के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया. एसआईबी की टीम ने आरोपी मनोज कुमार को अंचल कार्यालय नगरनौसा में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा.

आरोपी अमीन को कोर्ट में पेश किया जाएगा : आरोपी को रिश्वत के रूप में 15,000 रुपये बरामद किए गए हैं. एसआईबी ने आरोपी मनोज कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा. बता दें कि नालंदा में अंचल अमीन द्वारा रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने की यह घटना एक गंभीर मामला है. यह दिखाता है कि सरकारी अधिकारियों में भ्रष्टाचार की समस्या अभी भी बनी हुई है. एसआईबी द्वारा इस मामले में की गई कार्रवाई सराहनीय है. इस घटना से अन्य भ्रष्ट अधिकारियों को भी सबक मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.