ETV Bharat / state

'नव संकल्प' के साथ नालंदा में जुटे बिहार के दिग्गज कांग्रेसी, 'हाथ' को मजबूत करने के लिए बनाई ये रणनीति

author img

By

Published : Jun 1, 2022, 2:16 PM IST

बिहार के दिग्गज कांग्रेसी नेता
बिहार के दिग्गज कांग्रेसी नेता

हाल ही कांग्रेस की ओर से राजस्थान के उदयपुर में आयोजित तीन दिवसीय नव संकल्प शिविर के आयोजन के बाद अब हर राज्य में कांग्रेस शिविर का आयोजन कर रही है. इसी क्रम में नालंदा के राजगीर में भी कांग्रेस का दो दिवसीय नव संकल्प शिविर का आयोजन हुआ. जिसमें बिहार के तमाम बड़े कांग्रेसी नेताओं ने शिरकत की.

नालंदाः राज्यस्तर पर पार्टी के अंदर मंथन के लिए बिहार के राजगीर में कांग्रेस का दो दिवसीय नव संकल्प शिविर (Congress Nav Sankalp Shivir Organised In Nalanda) का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित कर की गई. इस दौरान मदन मोहन झा (State President Madan Mohan Jha) ने कहा कि बैठक के बाद जो निर्णय लिया जाएगा, उसे आलाकमान को बताएंगे और पार्टी की मजबूती के लिए जो बेहतर निर्णय होगा उस पर चर्चा की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः 'तेजस्वी के दबाव में होने जा रही है सर्वदलीय बैठक, यह उनकी पहली जीत'- मृत्युंजय तिवारी

'राज्यस्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए चर्चा की जाएगी. इसे छः ग्रुप में बांटा गया है. साथ ही 2024 की तैयारी भी है. बैठक के बाद जो निर्णय लिया जाएगा, उसे आलाकमान को बताएंगे और पार्टी की मजबूती के लिए जो बेहतर होगा उस पर चर्चा की जाएगी. नालंदा की ऐतिहासिक धरती से शुरूआत हो रही है, उम्मीद है इसका फायदा बिहार में कांग्रेस को मिलेगा'- मदन मोहन झा, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

ये भी पढ़ेंः 'अगले 30 सालों तक बागडोर संभालेंगे तेजस्वी, बिहार की जनता ने माना अपना नेता'

'बेमेल की शादी कभी भी टूट सकती है': राज्यसभा चुनाव को लेकर मदनमोहन झा ने कहा कि महागठबंधन में अभी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है और पार्टी के पास जो मैंडेट होना चाहिए वो भी नहीं है. बिहार में कांग्रेस की भूमिका वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि देश में तो हम बड़े भाई की भूमिका पर हैं ही. लेकिन बिहार में हमलोग दूसरे को आगे बढ़ा रहे हैं, जैसी परिस्थिति होगी उसी के अनुसार काम किया जाएगा. वहीं, एनडीए में टूट के सवाल पर उन्होंने कहा कि सिर्फ सत्ता का मेल है, विचारों का नहीं. बेमेल की शादी कभी भी टूट सकती है.

कांग्रेस को बेहतर स्थिति में लाने की कोशिशः नव संकल्प शिविर में प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास, प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मदन मोहन झा, महासचिव माननीय तारिक अनवर, डॉक्टर शकील अहमद, निखिल कुमार के अलावा सभी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, वर्तमान सांसद और पूर्व सांसद, वर्तमान विधान पार्षद सभी जिलाध्यक्ष , प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी वरिष्ठ नेतागण भाग ले रहे हैं. आपको बता दें कि यह कार्यक्रम अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर सभी राज्यों में हो रहा है. यह मुख्य रूप से चिंतन शिविर के रूप में आयोजित किया जा रह है, जिसमें कांग्रेस को हर राज्य में बेहतर स्थिति में लाने पर विचार किया जाएगा. इसकी शुरूआत उदयपुर में तीन दिवसीय नव संकल्प शिविर में 'भारत जोड़ो' नारे के साथ हुई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.