ETV Bharat / state

VIDEO : देखिए किस प्रकार आग के शोलों में तब्दील हुआ ट्रक और टैंकर

author img

By

Published : Jun 25, 2022, 10:08 AM IST

Updated : Jun 25, 2022, 10:26 AM IST

नालंदा में NH 20 पर दो बड़े वाहनों में भीषण टक्कर के बाद उसमें आग लग (Fire In truck And Tanker At Nalanda) गई. कुछ ही मिनटों में आग के शोले दहक कर आसमान की तरफ उठने लगे. घटना के बाद आस-पास में काफी अफरा-तफरी मच गई. पढ़ें पूरी खबर...

ट्रक और टैंकर में भीषण टक्कर
ट्रक और टैंकर में भीषण टक्कर

नालंदाः बिहार के नालंदा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र (Giriyak Police Station Area) के घोराही गांव में NH 20 स्थित शिवानी पेट्रोल पंप के नजदीक एक ट्रक और टैंकर (Collision Between Truck And Tanker In Nalanda ) के बीच भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई और चंद मिनटों में उससे शोले निकलने लगे. गनीयमत ये रही कि वाहन के ड्राइवर और खलासी बाल-बाल बच गए. दोनों ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई.

ये भी पढ़ेंः किशनगंज में टैंकर और कंटेनर के बीच भीषण टक्कर, 3 घायल

आसमान की तरफ उठने लगे शोलेः बताया जाता है कि शिनवार की सुबह एक ट्रक नवादा की ओर से आ रही थी, जिस पर गिट्टी लदी थी. इसी दौरान एक अलकतरा से भरा टैंकर भी बख्तियारपुर की ओर से आ रहा था. तेज रफ़्तार होने की वजह से अनियंत्रित होकर दोनों वाहन आपस में टकरा गए. टकराते ही दोनों वाहन में आग लग गई. इस बीच दोनों वाहन के चालक और खलासी ने फूर्ति के साथ वाहन के बाहर छलांग लगा दी. जिससे वो बाल-बाल बच गए. वहीं कुछ ही देर में आग के शोले दहक कर आसमान की तरफ उठने लगे और पूरा इलाका धूंआं-धूआं हो गया.

ये भी पढ़ेंः रोहतास: ऑटो और बाइक में भीषण टक्कर में दो की मौत ,आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका ऑटो

जलकर राख हो गए वाहनः उधर ट्रक और टैंकर को जलता देख स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी तुरंत गिरियक थाना को दी. घटना की सूचना मिलते ही गिरियक थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और फायर बिग्रेड को बुलाया. जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचती जब तक दोनों वाहन पूरी तरह से जलकर राख हो गए थे.

Last Updated :Jun 25, 2022, 10:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.