ETV Bharat / state

Nalanda Murder: शराब के नशे में छोटे भाई ने पीट-पीटकर बड़े भाई को मार डाला, मौके से हुआ फरार

author img

By

Published : May 3, 2023, 3:31 PM IST

नालंदा से रिश्तों को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. शराबी छोटे भाई ने बड़े भाई की पीट पीटकर हत्या कर दी. पैसे नहीं देने पर भाई ने भाई का खून बहा दिया. पढ़ें पूरी खबर..

brother killed brother in Nalanda
brother killed brother in Nalanda

नालंदा: अस्थावां थाना क्षेत्र के कोनन गांव में महज 12 हजार रुपए के लिए भाई ने भाई को लाठी डंडों से पीट- पीटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मृतक की पहचान मंटू चौधरी के रूप में हुई है.

पढ़ें- शादी के लिए मना करने पर युवक ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी

भाई ने भाई को मार डाला: घटना के संबंध में मृतक के पिता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपी पुत्र शंकर चौधरी नशे का आदी है और हर रोज शाम को शराब पीकर घर पर गाली गलौज करता था. बड़ा भाई मंटू चौधरी या उसकी पत्नी जब उसका विरोध करते थे तो उन्हें भी भद्दी भद्दी गालियां देता और पैसों की डिमांड करता था. कभी पिता समझाने जाते तो उसे भी मारता था, जिस डर से पिता कुछ भी बोलने से बचते थे. वहीं इस संबंध में अस्थावां थानाध्यक्ष रंजित कुमार ने बताया कि पारिवारिक विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर बारीकी से तफ्तीश कर रही है.

"कल शाम को अचानक आरोपी छोटा पुत्र घर पहुंचा और गाली गलौज करते हुए पैसा मांगने लगा. जिसका मेरे बड़े बेटे विरोध किया तो उसे लाठी डंडे से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया. मुझे भी उसने मारा था."- राजेंद्र चौधरी, मृतक के पिता

"बड़े भाई और छोटे भाई के बीच झगड़ा हुआ था. छोटे भाई शंकर ने शराब ने बड़े भाई मंटू पर डंडे से हमला कर दिया. पीट पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. छोटा भाई फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है."-रंजित कुमार,अस्थावां थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.