नालंदा में बदमाशों ने दिनदहाड़े युवती पर फेंका तेजाब

author img

By

Published : Aug 18, 2021, 6:35 PM IST

Updated : Aug 18, 2021, 8:34 PM IST

नालंदा में एसिड अटैक

बिहार के नालंदा जिले में शरारती तत्वों ने एक युवती पर एसिड फेंक दिया. इस हमले की वजह का पता नहीं चल सकता है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.

नालंदा: बिहार के नालंदा (Nalanda) जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां पर दिनदहाड़े सर्किट हाउस के पास बाजार में घूमने गयी युवती पर शरारती तत्वों ने तेजाब से (Acid Attack On Girl) हमला कर दिया. फिलहाल पीड़िता को बिहारशरीफर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें : भाई के ससुराल गए युवक की हत्या, तालाब से मिला शव, परिजनों ने लगाया एसिड डालने का आरोप

घटना लहेरी थाना के बिहारशरीफ सर्किट के हाउस के पास की है. जानकारी के मुताबिक दो बहनें मोगलकुआं से अपने मामा के घर से बाजार जा रही थी. इसी दौरान बिहारशरीफ सर्किट हाउस के पास दो लड़कों ने बर्तन में रखे तेजाब को एक युवती पर फेंक दिया. जिससे युवती का चेहरा बुरी तरह से झुलस गया. आनन-फानन में झुलसी युवती को बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया गया.

देखें वीडियो

पीड़िता के मुताबिक सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज के रहने वाले लखन नामक युवक से उसकी दुश्मनी की बात सामने आ रही है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कम मच गया. इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक सदर डॉक्टर शिब्ली नोमानी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.

इसे भी पढ़ें : नालंदा: एसिड अटैक पीड़िता को है न्याय का इंतजार, 8 साल बाद भी नहीं मिल सका कोई मुआवजा

वहीं, साथ में मौजूद उसकी बहन को पूछताछ के लिए पुलिस अपने साथ थाने ले गई है. फिलहाल अभी तक इस मामले में कोई भी जानकारी सामने नहीं आ रही है कि आखिर घटना के पीछे क्या वजह थी. जिस जगह पर यह घटना घटी, वो काफी पॉश इलाका माना जाता है. क्योंकि इसके आसपास शहर के सभी वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी एवं अधिकारियों का आवास हैं. इसके बावजूद अपराधी बेखौफ होकर एसिड अटैक जैसी घटना को अंजाम देने में सफल हो गये.

Last Updated :Aug 18, 2021, 8:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.