ETV Bharat / state

Bihar News: राजगीर BPA में 64वीं बैच के 34 उपाधीक्षक प्रशिक्षु ने ली शपथ, DGP ने दिए आवश्यक निर्देश

author img

By

Published : Jan 14, 2023, 10:32 PM IST

नालंदा के राजगीर स्थित बिहार पुलिस अकादमी में शनिवार को 64वीं बैच के प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 34 बिहार पुलिस उपाधीक्षक ने ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का शपथ लिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी (Bihar DGP RS Bhatti) थे. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी
बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी

नालंदा: बिहार के नालंदा में बिहार पुलिस अकादमी (Bihar Police Academy) में 64वीं बैच के 34 उपाधीक्षक प्रशिक्षु ने शपथ लिया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी मौजूद रहे. डीजीपी जैसे ही बिहार पुलिस अकादमी पहुंचे उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. शपथ ग्रहण के पहले प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक ने एक से बढ़कर एक कर्तब दिखाए. सभी प्रशिक्षु उपाधीक्षक ने ईश्वर की शपथ ली. शपथ लेने के दौरान उपाधीक्षक सह परिवार भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे. वहीं, परेड के दौरान तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पुलिस अकादमी गूंज उठा.

ये भी पढ़ें- नालंदा: 119 डीएसपी जनसेवा के लिए हुए समर्पित, बिहार पुलिस अकादमी में पासिंग आउट परेड आयोजित

64वीं बैच के 34 उपाधीक्षक प्रशिक्षु ने ली शपथ : इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में निदेशक भिर्गु निवासन भी मौजूद थे. शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद बिहार पुलिस महानिदेशक आरएस भट्टी (DGP RS Bhatti) ने अपने संबोधिन में कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त सभी ईमानदारी पूर्वक अपने कार्यों का निर्वहन करेंगे. और बिहार पुलिस अकादमी का नाम पूरे भारतवर्ष में रोशन करेंगे. उन्होंने कहा कि इनके कार्यों से बिहार पुलिस पूरे देश में नंबर वन पुलिस बन सकेगी. इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं के अभिभावक को भी धन्यवाद दिया.

DGP ने सभी उपाधीक्षक को दिए आवश्यक निर्देश : डीजीपी ने सभी उपाधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. इस कार्यक्रम में बिहार पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण कर रहे प्रशिक्षुओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिसमें नृत्य योग, भांगड़ा, कराटे, बाइक स्टंट के माध्यम से तरह-तरह का मैसेज दिया गया. बैच के प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षण के बीच उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पुरस्कार वितरण किया गया. जिसमें अवंतिका, दिलीप कुमार को मुख्यमंत्री का रिवाल्वर, राजन कुमार को पुलिस महानिदेशक का रैतिक बैटन, अजीत कुमार को रैतिक तलवार, और जया कुमारी को सर्वश्रेष्ठ परेड कमांडर से पुरस्कृत किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.