बारिश के बाद मुजफ्फरपुर शहर 'पानी-पानी', अस्पताल तक जलमग्न

author img

By

Published : Aug 13, 2021, 11:47 AM IST

Water logging

स्टेशन रोड, मोतीझील, कल्याणी चौक, मिठनपुरा, ब्रह्मपुरा और नेशनल हाईवे से सटे हुए बीबीगंज सहित कई मुहल्लों में घुटने तक पानी जमा हो गया है, जिससे लोग घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं. जिन्हें अधिक आवश्यक काम हो रहा है, वहीं घरों से बाहर निकल रहे हैं.

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में हो रही बारिश (Rain in Muzaffarpur) के कारण पूरा शहर पानी-पानी हो गया है. अधिकांश सड़कों पर जलजमाव (Water logging) की स्थिति बन गई है. जिला समाहरणालय हो या फिर सदर अस्पताल (Sadar Hospital) सभी जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है. कई सड़कों पर दो से तीन फीट तक पानी जमा हो गया है.

ये भी पढ़ें: हाल-ए-मुजफ्फरपुर: न बाढ़ आया न बांध टूटा, फिर भी डूब गई 'स्मार्ट सिटी'

मुजफ्फरपुर में पिछले दो दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश से यहां का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिले के समाहरणालय परिसर में पानी घुस गया है. मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल के इमरजेंसी गेट से लेकर जनरल वार्ड, ब्लड बैंक, डीपीएम कार्यालय में पानी जमा है. मरीज और डॉक्टर से लेकर कर्मचारी तक पानी में घुसकर अस्पताल पहुंच रहे हैं.

शहर की बात करें तो स्टेशन रोड, मोतीझील, कल्याणी चौक, मिठनपुरा, ब्रह्मपुरा और नेशनल हाईवे से सटे हुए बीबीगंज सहित कई मुहल्लों में घुटने तक पानी जमा हो गया है, जिससे लोग घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं. जिन्हें अधिक आवश्यक काम हो रहा है, वहीं घरों से बाहर निकल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर के 'लाइफलाइन' पर अक्सर होती है मौतें, भारी वाहनों के परिचालन पर रोक जरूरी

कई इलाकों में घरों के अंदर भी पानी प्रवेश कर गया है. ऐसे इलाके के लोग अन्य शहरों में अपने रिश्तेदार के यहां जाने लगे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि जलनिकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है.

सदर अस्पताल के एक महिला कर्मचारी का कहना है कि काफी ज्यादा पानी होने की वजह से आने जाने में काफी कठिनाई हो रही है, लेकिन ड्यूटी है इसलिए आना पड़ता है. बीबीगंज और मिठनपुरा इलाके के दर्जनों घरों में पानी घुस गया है. इधर, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक बारिश होने के आसार जताए हैं.

इधर, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी और वरीय उप समाहर्ता विकास कुमार ने कहा कि शहर से पानी निकासी के लिए लगातार कोशिश की जा रही है. फिलहाल, अधिकारी जो भी दावा कर लें लेकिन हकीकत है कि मानसून की हो रही बारिश के कारण शहर पानी-पानी हुआ पड़ा है और लोग परेशानी झेल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.