ETV Bharat / state

Ganja smuggling in Muzaffarpur: नेपाल से आ रहा गांजा लदा ट्रक जब्त, 2 गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 27, 2023, 2:02 PM IST

मुजफ्फरपुर में गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर में गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Muzaffarpur Crime News मुजफ्फरपुर पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने नेपाल से आ रहे गांजा लदे ट्रक को पकड़ा है. जिसकी तलाशी लेने पर ट्रक से करीब डेढ़ क्विंटल से ज्यादा मात्रा में गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने ट्रक जब्त करते हुए दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. साहेबगंज पुलिस ने कार्रवाई की है.

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने गांजा लदे एक 12 चक्के की ट्रक जब्त किया है. वहीं, मौके से दो लोगों को गिरफ्तार भी किया (Two Ganja smugglers arrested In Muzaffarpur) है. दोनों ट्रक के चालक और खलासी हैं. दोनों से थाने पर पूछताछ की जा रही है. वहीं, पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. ट्रक झारखंड नंबर की है. ट्रक के केबिन के भीतर तैहखाना बनाकर गांजा छिपाया गया था. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है.

ये भी पढ़ें- सुपौल में तस्करी: नेपाली तस्कर 600 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार, कीमत एक करोड़

ट्रक से डेढ़ क्विंटल गांजा बरामद: घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर की साहेबगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की है. गिरफ्तार आरोपियों में वैशाली जिले के राजापाकर ओपी के बरुआ भुआरा निवासी प्रमोद कुमार और उसी जिले के नगर थाना क्षेत्र के कटरा निवासी मजनू पटेल शामिल है. दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं, ट्रक के नंबर का सत्यापन डीटीओ कार्यालय से कराने की कवायद की जा रही है.

लाल रंग के प्लास्टिक के बनाये गए थे 15 पैकेट: पूरे मामले को लेकर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मुजफ्फरपुर के रास्ते गांजा की बड़ी खेप जाने वाली है. इसी सूचना के आधार पर टीम गठित की गई. इसी बीच थाना क्षेत्र के भतहंडी के समीप 12 चक्का का ट्रक पकड़ा गया. चालक और खलासी को भी पकड़ा गया. ट्रक की तलाशी ली गई. इस दौरान प्लास्टिक से पैक किया हुआ 15 पैकेट देखा गया. जांच में वह गांजा निकला. जिसका वजन करीब 157 किलो से अधिक है.

"गुप्त सूचना के आधार पर टीम बनाकर ट्रक को पकड़ा गया है. तलाशी के दौरान ट्रक से 15 पैकेट में बंद 157 किलो गांजा बरामद किया गया. ट्रक चालक और खलासी को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा, एक मोबाइल बरामद किया गया है. दोनों से पूछताछ की गई. पूछताछ मे दोनों ने बताया की वे लोग नेपाल की ओर से आ रहे थे और वैशाली के केसरिया जा रहा थे. दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. दोनों को न्यायिक हिरासत मे भेजने की कवायद की जा रही है."- कुमार चंदन, एसडीपीओ, सरैया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.